JLKM विधायक जयराम महतो ने अनोखे अंदाज में ली विधानसभा में एंट्री
जयराम बोले- लाखों लोगों की उम्मीदों को लेकर मैं विधानसभा में जा रहा हूं
जयराम शर्ट-पैंट और सफेद रंग की जैकेट में जब वो विधानसभा पहुंचे, तो वह नंगे पैर थे. हाथ में एक लाल डायरी थी.
रांची: झारखंड में हेमंत सरकार के गठन के बाद विधानसभा का विशेष सत्र आज सोमवार से शुरू हुआ. चार दिवसीय इस विशेष सत्र में शामिल होने राज्य के सभी विधायकों ने अपने-अपने अंदाज़ में आज विधानसभा में एंट्री ली. इनमें सबसे अनोखे अंदाज में दिखे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के अध्यक्ष जयराम महतो. विधानसभा सत्र के पहले दिन जयराम शर्ट-पैंट और सफेद रंग की जैकेट में जब वो विधानसभा पहुंचे, तो वह नंगे पैर थे. हाथ में एक लाल डायरी थी. विधानसभा में दाखिल होने से पहले उन्होंने डायरी को बायीं ओर रखा और घुटने के बल बैठ कर सिर झुकाया. विधानसभा के प्रवेश द्वार को नमन किया. फिर डायरी उठाकर गेट के पास खड़े पुलिस वालों से पूछकर अंदर दाखिल हो गए.
इस अवसर पर जयराम मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा, हम मंदिर या मस्जिद में जूता-चप्पल खोलकर पूरी आस्था से उसमें प्रवेश करते हैं. करोड़ों लोगों की आस्था झारखंड विधानसभा से जुड़ी हैं. उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र का यह मंदिर किसी धार्मिक स्थल से ज्यादा महत्वपूर्ण है. आस्था के केंद्र में पहली बार दाखिल होने जा रहा हूं. लाखों लोगों की उम्मीदों को लेकर मैं विधानसभा में जा रहा हूं. ’
जयराम महतो ने कहा कि झारखंड की दशा और दिशा को बदलने के लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा है. नई राजनीतिक पार्टी होने की वजह से कई चुनौतियां हैं. संघर्ष करते हुए यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी मेहनत, हमारा संघर्ष और जनता का विश्वास हमारी पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा.’
#WATCH | Ranchi: Jharkhand Loktantrik Krantikari Morcha (JKLM) President and newly elected MLA, Jairam Kumar Mahato arrives at the assembly for the four-day special session of the sixth legislative assembly. pic.twitter.com/y8vEbxz3Gm
— ANI (@ANI) December 9, 2024
साभार: प्रभात खबर