झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 95.93 प्रतिशत छात्र पास

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने गुरुवार को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। कोरोना काल मूल्याकन के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन किया गया। झारखंड बोर्ड की परीक्षा में कुल 95.93 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम को जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के अलावा jacresults.com, jac.nic.in, jharresults.nic.in वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
Jharkhand Academic Council (JAC) announces class 10th result, 2021. A total of 95.93% of students passed. pic.twitter.com/yoXaXKuG1Q— ANI (@ANI) July 29, 2021
10वीं की परीक्षा में 4, 33, 571 छात्र शामिल हुए जिसमें 4, 15, 924 छात्र उत्तीर्ण हुए। दसवीं बोर्ड में दो लाख 70 हजार 931 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में, एक लाख 33 हजार 924 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में और 11 हजार 69 छात्रों ने तृत्तीय श्रेणी में सफलता पायी।
राज्यपाल रमेश बैस ने परीक्षा में सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जानकारी के अनुसार, 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किया जाएगा।