चुनाव में जीत पर बोले जयराम- सदन में अब गूंजेगी जनता की आवाज
जयराम ने कहा, जनता के मुद्दों पर चर्चा होती रहेगी
जयराम महतो ने कहा कि जीत का अंतर चाहे जो भी रहा हो, लेकिन जनता का प्यार उन्हें जरूर मिला है. उन्होंने कहा कि भले ही उनकी पार्टी ने एक सीट जीती हो, लेकिन सदन में जनता की आवाज गूंजती रहेगी.
रांची: JLKM अध्यक्ष जयराम कुमार महतो ने विधानसभा चुनाव में डुमरी से जीत दर्ज की. उन्होंने डुमरी में झामुमो के किले में सेंध लगायी और मंत्री बेबी देवी को हरा कर जीत भी हासिल की. जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद जयराम महतो ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि जीत का अंतर चाहे जो भी रहा हो, लेकिन जनता का प्यार उन्हें जरूर मिला है. उन्होंने कहा कि भले ही उनकी पार्टी ने एक सीट जीती हो, लेकिन सदन में जनता की आवाज गूंजती रहेगी. उनकी जीत से युवाओं में काफी उत्साह है. जयराम ने कहा कि जनता के मुद्दों पर चर्चा होती रहेगी.
इस विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी JLKM ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई. जयराम महतो ने दो जगहों से चुनाव लड़ा. वे डुमरी और बेरमो से चुनाव लड़ रहे थे. वे बेरमो में तो नहीं जीत पाए, लेकिन झामुमो की परंपरागत सीट डुमरी से उन्होंने जीत दर्ज की. डुमरी सीट जेएमएम की सीट रही है. यहां से पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो जीतते थे. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी यहां से उपचुनाव जीतीं. वे मंत्री भी बनीं. इस बार डुमरी में त्रिकोणीय मुकाबला था. मंत्री बेबी देवी का मुकाबला जेएलकेएम के जयराम महतो और आजसू की यशोदा देवी से था. मुकाबला काफी करीबी था. अंत में जयराम महतो ने जीत दर्ज की.