स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तीन घेरों में जवान तैनात, CCTV से नज़र रख रहा है कंट्रोल रूम
कंट्रोल रूम से होगी मतगणना प्रक्रिया की लाइव मॉनिटरिंग

500 से अधिक सुरक्षाकर्मी और सीसीटीवी कैमरों से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है. पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8:30-9:00 बजे तक पूरी हो सकती है और शुरुआती रुझान आना शुरू हो जाएगा. जीत-हार के बाद किसी भी तरह के उपद्रव को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी.
रांची: विधानसभा चुनाव के समापन के बाद अब मतगणना तैयारियां जोरों पर है. रांची के पंडरा स्थित कृषि बाजार को मतगणना केंद्र बनाया गया है. यहां बनाये गए वज्र गृह में रखे गए मतदान के बाद लाये गए EVM को रखा गया है. मतगणना केंद्र की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने यहां थ्री लेयर सुरक्षा के इन्तजाम किये हैं. यहां वज्र गृह (स्ट्रांग रूम) की सुरक्षा चुनाव आयोग द्वारा तय एसओपी के तहत की जा रही है. केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही स्ट्रांग रूम में प्रवेश मिलेगा. स्ट्रांग रूम की इनर मोस्ट कॉरिडोर की सुरक्षा केंद्रीय बलों के जिम्मे है. मिडिल कॉरिडोर की सुरक्षा झारखंड पुलिस की ईको कंपनी संभाल रही है, जबकि आउटर कॉरिडोर पर जिला पुलिस तैनात है. कुल 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो स्ट्रांग रूम के भीतर और बाहर लगाये गए हैं.
