जिला माइनिंग ऑफिसर एवं इंस्पेक्टर ने किया अनगड़ा क्षेत्र का औचक निरीक्षण, अवैध बालू लदे कई वाहन जब्त
अनगड़ा एवं नामकुम थाना क्षेत्र में धरे गए बालू लदे वाहन
जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण के क्रम में अवैध बालू गश्ती के दौरान अवैध बालू के ट्रकों को पकड़ा गया.
रांची: उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री अवैध बालू उठाव की लगातार मिल रही शिकायतों पर काफ़ी गंभीर हैं. जिसको लेकर उनके द्वारा इस तरह की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए इसपर कार्रवाई करने का निर्देश सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को पूर्व में ही दिए हैं
अनगड़ा एवं नामकुम थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदा वाहन जब्त
वाहन मालिकों, ड्राइवरों एवं इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कारवाई किया जा रहा हैं. उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अवैध बालू उठाव की लगातार मिल रही शिकायतों पर काफ़ी गंभीर हैं. जिसको लेकर उनके द्वारा इस तरह की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए इसपर कार्रवाई करने का निर्देश सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को पूर्व में ही दे दिए हैं.
गश्ती के दौरान पकड़ा गया अवैध बालू
उपायुक्त रांची, मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीते सोमवार (09 दिसंबर) की रात्रि जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिस पर जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण के क्रम में अवैध बालू गश्ती के दौरान अवैध बालू के ट्रकों को पकड़ा गया.
वाहन मालिकों, ड्राइवरों एवं इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
अवैध बालू लदे वाहन की सूचना मिली कि बुण्डु से नामकुम की तरफ कुछ अवैध बालू लदे टर्बो आ रहे हैं. निरीक्षण के क्रम में नामकुम थाना प्रभारी को सूचना देते हुए निर्देशानुसार रामपुर चौक के पास खड़ी पुलिस गश्ती में तैनात स०अ०नि० एवं सशस्र बल के साथ रामपुर चौक से बुण्डु की तरफ जाने के क्रम में समय 5 बजे सुबह शर्मा होटल के पास बालू लदे तीन टर्बो गाड़ियो को रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर गाड़ियों को धोड़कर कुहासा का फायदा उठाते हुऐ भाग गए. वाहनों की जाँच किया गया तो किसी भी वाहनों में बालू से संबंधीत कोई वैध कागजात नहीं पाया गया. बिना वैध कागजात के अवैध बालू परिवहन करते टर्बो वाहन JHOLDF 7079, JHOL BP-1629 एंव JH12C- 5139 को साक्षियों के समक्ष विधिवत जब्त किया गया तथा निगरानी हेतु आरक्षी की तैनाती कि गयी. तत्पश्चात हाइवे पेट्रोलिंग दल कि सहायता से रिंग रोड में सरवल के पास बालू लदे टर्बो रोड किनारे खड़ी थी. जिससे बालू से सम्बंधीत वैध कागजात नहीं मिलने के पश्चात विधिवत टर्बो स० JHOL BH-5688 जब्त किया गया एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान सुचना मिली कि अनगड़ा से रांची की ओर कुछ अवैध और कुछ अर्थव्ध बालू लदे टर्बो आइचर, हाइवा आ रहे है. निरीक्षण के क्रम सुबह 4:50 बजे में ठरपखना अनगड़ा में वाहनों का निरीक्षण के लिए लिए रोका गया तो, ड्राइवर गाडियों को छोड़कर भाग गये. वाहनो की जाँच करने के क्रम में किसी भी वाहन में वैध परिवहन नहीं पाया गया. बिना वैध चालान का बालु परिवहन करते हुए हाईवा- 03,आइचर -03, टर्बो- 01 को जब्त किया गया.
वाहन संख्या- आइचर हाईवा- JH-01-DL-4859, JH -01-FP-0502, OD-15 U-7009, आइचर वाहन संख्या- JH-01FV -6883, JH-01-FE-1854, JH-01-FM-6883, टर्बो- JH- 05-DT-6063 जिसमें विधि सम्मत धाराओं के तहत वर्णित वाहन मालिकों ड्राइवरों एवं इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कारवाई किया जा रहा हैं.