Ranchi News: शपथ ग्रहण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, दिए कई निर्देश
कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश
28 नवंबर को होने वाले माननीय मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद् के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर, कार्यक्रम की व्यापकता को देखते हुए कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू रूप से आयोजन हेतु कोषांगों का गठन किया गया.
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन द्वारा आज 26 नवंबर को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में मोरहाबादी मैदान, रांची में दिनांक-28 नवम्बर, 2024 को माननीय मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद् के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर, कार्यक्रम की व्यापकता को देखते हुए कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू रूप से आयोजन हेतु कोषांगों का गठन कर पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया.
सारी व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित हो
उपायुक्त रांची, वरुण रंजन द्वारा सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सम्बंधित पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सारी तैयारी सुनिश्चित रूप से करा ले जिसमें चेक लिस्ट के अनुसार कार्य, पार्किंग/यातायात व्यवस्था, एयरपोर्ट अरेंजमेंट के तहत इस समारोह में आने वालें माननीय अतिथिगण/ विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल होंगे उनके लिए सारी व्यवस्था जैसे- खान-पान, वाहन टैगिंग, गाड़ी में साइनेज, उनके आगमन/प्रस्थान का समय, रुट टैगिंग, प्रोटोकॉल ऑफिसर की तैनाती, जहाँ अतिथि रूक रहें हैं वहाँ हेल्प डेस्क, कंट्रोल रूम, डायस प्लान, मिनट टू मिनट कार्यक्रम का, ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था, ससमय सुनिश्चित करा ले.
सभी सम्बंधित अधिकारी/ पदाधिकारी टीम समन्वय के साथ दिए गए कार्य करें
उपायुक्त रांची, वरुण रंजन द्वारा विशेष रूप से कहा गया की शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की व्यापकता को देखते हुए सभी सम्बंधित अधिकारी/ पदाधिकारी टीम समन्वय के साथ दिए गए कार्य करें ताकि यह शपथ ग्रहण समारोह अच्छे से सम्पन हो जाए.