कांग्रेस ने तीन चुनावी पर्यवेक्षक किये नियुक्त, महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया पत्र
तारीक अनवर, अधीर रंजन और मल्लू भट्टी विक्रमार्क बने चुनावी पर्यवेक्षक
By: Subodh Kumar
On
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रस ने झारखंड के लिए अपने तीन सीनियर नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है.
रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रस ने झारखंड के लिए अपने तीन सीनियर नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है.
कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा सदस्य तारिक अनवर, पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी और भट्टी विक्रमार्क मल्लू को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
Edited By: Subodh Kumar