रोशनी प्रोजेक्ट तहत शिक्षा अधीक्षक को छवि रंजन ने दिया सोलर लाइट

रांची : राजधानी रांची की रोशनी प्रोजेक्ट (Roshni Project) के तहत शिक्षा विभाग को 700 सोलर लाइट दिये गये हैं. उपायुक्त रांची छवि रंजन (Deputy Commissioner Ranchi Chhavi Ranjan) ने जिला शिक्षा अधीक्षक को समाहरणालय स्थित कार्यालय में ये सोलर लाइट (Solar light) सौंपे. शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराये गये. ये सोलर लाइट सुदूर ग्रामीण (Solar light remote rural) क्षेत्रों के वैसे छात्रों को उपलब्ध करायी जायेगी, जहां अबतक बिजली नहीं पहुंच पायी है.
‘रौशन घर, रौशन रांची’With the CSR support from @HPCL, more than 700 solar lights have been handed over to the Education Department as a part of the District Admin’s Project – #RanchikiRoshani.
These Lights will be provided…@JharkhandCMO @HemantSorenJMM pic.twitter.com/GkEAsqW9fU
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) November 3, 2020
आपको बता दें कि रांची की रोशनी परियोजना जिला प्रशासन की स्थायी प्रकाश व्यवस्था के समाधान के लिए शुरु की गयी पहल है. आनेवाले दिनों में परियोजना के तहत शिक्षा विभाग (education Department) को और भी सोलर लाइट उपलब्ध कराया जायेंगा. ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग को दिये गये ये सोलर लाइट हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के सीएसआर फंड से बनाये गये हैं.