मैनहर्ट घोटला की हो रही जांच का बीजेपी ने किया स्वागत,कहा- जांच दुर्भावना से ना हो

रांचीः सीबीआई को किसी भी जांच के लिए राज्य सरकार (State government) से आदेश लेना होगा. इस मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गए हैं. बीजेपी प्रदेश के अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Speaker Deepak prakash) ने हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सीबीआई से हेमंत सरकार क्यों डर रही है. यहां राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी को सीबीआई से किस बात की डर है. अगर किसी डर रहा तो कहीं-न-कहीं कुछ गलत किया है.
हुजूर ने झारखण्ड में CBI के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया.
कहीं दाल में कुछ काला तो नहीं ? pic.twitter.com/q7pdPGHdg0— Deepak Prakash (@dprakashbjp) November 5, 2020
श्री प्रकाश ने कहा कि केंद्र से राज्य की विकास के लिए पैसा आयेगा. उसको जनता के विकास न कर यहां के राजनेता अपना विकास करेंगे. राज्य के जनता की पैसा की लूट होगी. पर जांच नहीं होगी. उन्होंने कहाकि राज्य में कोयला खदान (Coal mine) है और तस्कर भी सक्रिय है. इनकी जांच से भी सीबीआई (CBI) को रोका जाएगा. ये सब किस ओर इशारा कर रहा है.
वहीं मैनहर्ट घोटला (Manhattan Scam) में हो रही जांच का दीपक प्रकाश ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार किसी जांच करा सकती है. लेकिन जांच दुर्भावना के उद्देश्य से नहीं होनी चाहिए. कानून अपना काम सही रुप से करे. बीजेपी किसी प्रकाश से हस्तक्षेप नहीं करेगी.