बिहार कोकिला शारदा सिन्हा की हालत गंभीर, ICU में भर्ती
पति की मौत के बाद से परेशान रहती थीं शारदा सिन्हा
.jpg)
शनिवार की सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के ICU वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. शारदा सिन्हा को पिछले कुछ दिनों से खाने-पीने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि हाल ही में उनके पति ब्रज किशोर की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई.
रांची: बिहार कोकिला के नाम से प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा को लेकर एक दुख भरी खबर सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक, 72 वर्षीय शारदा सिन्हा की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. शनिवार की सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के ICU वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. शारदा सिन्हा को पिछले कुछ दिनों से खाने-पीने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि हाल ही में उनके पति ब्रज किशोर की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई. वह 80 वर्ष के थे. इसी साल शारदा सिन्हा और उनके पति ने अपनी शादी की 54वीं सालगिरह मनाई
शारदा सिन्हा
