भानु ने कह दी बड़ी बात, सरकार बनी तो मंत्री इरफान के घर पर चलवाऊंगा बुलडोजर
भाजपा विधायक हैं भानु प्रताप शाही, सीता सोरेन को बताया अपनी भाभी
.jpg)
इससे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इरफान अंसारी को लेकर कह चुके हैं कि इरफान अंसारी को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से बाहर निकाल कर फेंक दें.
रांची: इरफान मियाँ बुलडोज़र चलेगा, आपने जो सीता का अपमान किया है वो मेरी भाभी हैं. उक्त बातें भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने कांग्रेस कोटे से राज्य के मंत्री इरफान अंसारी के लिए लिखी हैं. यह बातें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘x’ पर लिखी हैं. उन्होंने ‘X’ पर लिखा है कि इरफान मियाँ बुलडोज़र चलेगा आपने जो सीता का अपमान किया है वो मेरी भाभी हैं. सरकार बनते ही इसका जवाब आपके घर पर बुलडोजर चला के दूंगा. इससे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इरफान अंसारी को लेकर कह चुके हैं कि इरफान अंसारी को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से बाहर निकाल कर फेंक दें.

मंत्री @IrfanAnsariMLA मियाँ बुलडोज़र चलेगा आपने जो सीता का अपमान किया है वो मेरी भाभी हैं ..@yourBabulal @himantabiswa @ChouhanShivraj @bjpkarmveer @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/VwmdCQ5Oip
— Bhanu Pratap Shahi (@ShahiPratap) October 26, 2024