बाबूलाल मरांडी ने झारखंड स्थापना दिवस एवं बिरसा जयंती की दी शुभकामनाएं
अंग्रेजी हुकूमत के विरोध उलगुलान का बिगुल फूंक कर उन्होंने ज़न चेतना जागृत की: बाबूलाल
बाबूलाल ने लिखा है कि मातृभूमि और आदिवासी समाज के अस्मिता की रक्षा के लिए किया गया उनका संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहेगा.
रांची: झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा जयंती के अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' के पोस्ट पर लिखा है कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं. अंग्रेजी हुकूमत के विरोध उलगुलान का बिगुल फूंक कर उन्होंने ज़न चेतना जागृत की.
मातृभूमि और आदिवासी समाज के अस्मिता की रक्षा के लिए किया गया उनका संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहेगा.
आइए, जनजातीय गौरव दिवस के इस पावन अवसर पर हम उनके दिखाए मार्ग पर चलने और एक सशक्त, स्वाभिमानी समाज बनाने का संकल्प लें.
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं। अंग्रेजी हुकूमत के विरोध उलगुलान का बिगुल फूंक कर उन्होंने ज़न चेतना जागृत की।
मातृभूमि और आदिवासी समाज के अस्मिता की रक्षा के लिए किया गया उनका संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत… pic.twitter.com/Mb39Rqfu5Qयह भी पढ़ें Ranchi News: मंदबुद्धि एवं मुखबधिर आश्रम ‘सृजन हेल्प’ में रिलेशंस ने किया शिक्षण सामग्री का वितरण— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 15, 2024