अमित शाह ने बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया, इस्तीफा दें: कैलाश यादव
कैलाश यादव बोले- दलित विरोधी हैं अमित शाह
कैलाश यादव ने कहा, अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्री परिषद से अविलंब इस्तीफा लेना चाहिए. देशभर के बहुसंख्यक वर्ग ST, SC, OBC के खिलाफ देश के गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के नफरती विचारधारा उजागर हुआ, माफी तुरंत माफी मांगे अन्यथा जन आंदोलन किया जाएगा.
रांची: झारखण्ड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने देश के गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ये लोग दलित,पिछड़ा आदिवासी आरक्षण विरोधी है. उन्होंने कहा कि कल गृहमंत्री ने राज्यसभा में संविधान सभा पर चर्चा के दौरान खुलेआम संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर का सदन में अपमान किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर का नाम रटने से अच्छा भगवान का नाम जपने का काम करें. यह विचार निश्चित रूप से बहुजन समाज के खिलाफ एक तमाचा है.
कैलाश यादव ने कहा, अमित शाह देश से माफी मांगे. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्री परिषद से अविलंब इस्तीफा लेना चाहिए. देशभर के बहुसंख्यक वर्ग ST, SC, OBC के खिलाफ देश के गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के नफरती विचारधारा उजागर हुआ, माफी तुरंत माफी मांगे अन्यथा जन आंदोलन किया जाएगा. राजद महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि भाजपा का दलित पिछड़ा आदिवासी विरोधी मानसिकता उजागर हुआ. अब देश के 90 फीसदी बहुजन आबादी के खिलाफ बीजेपी का घृणित सोच बनावटी विचारधारा और नकली चाल चरित्र चेहरा बेनकाब हुआ.