विधानसभा चुनाव में 2777 मतदान केंद्र पर 13 हजार 330 मतदानकर्मी की होगी तैनाती
विधि-व्यवस्था की शिकायतों के लिए मोबाइल नंबर और नियंत्रण कक्ष

मतदाताओं को मतदाता सूची और मतदाता पहचान पत्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 1950 टोल फ्री नंबर जिला निर्वाचन शाखा में स्थापित किया गया है. विधि-व्यवस्था संबंधी शिकायतें कंपोजिट कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9798300836 या 8987790664 पर की जा सकती है.
रांची: रांची जिला में विधानसभा चुनाव में कुल 13,330 मतदानकर्मियों को काम पर लगाया जायेगा. इस बार कुल 2,777 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने बताया कि तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 303, सिल्ली के लिए 279, खिजरी के लिए 413, रांची के लिए 374, हटिया के लिए 496, कांके के लिए 482 एवं मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए 430 बूथ बनाये गये हैं. कुल 333 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.
रांची में 25.77 लाख मतदाता

शिकायतों के लिए मोबाइल नंबर जारी
मतदाताओं को मतदाता सूची और मतदाता पहचान पत्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 1950 टोल फ्री नंबर जिला निर्वाचन शाखा में स्थापित किया गया है. विधि-व्यवस्था संबंधी शिकायतें कंपोजिट कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9798300836 या 8987790664 पर की जा सकती है.
एसएसपी ऑफिस के कंपोजिट कंट्रोल रूम में बना नियंत्रण कक्ष
चुनाव के दौरान प्रभावी विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 24 घंटे और सातों दिन काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. नियंत्रण कक्ष वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कंपोजिट कंट्रोल रूम में स्थापित किया गया है.