‘दाना’ अपडेट: 50 किमी की रफ्तार से चलेगी तूफ़ानी हवा, कोलकाता व ओडिशा की कई फ्लाइट्स रद्द
एहतियात के तौर पर कोलकाता और भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद
चक्रवाती तूफान 'दाना' ने ओडिशा तट पर दस्तक देने की प्रक्रिया गुरुवार रात शुरू कर दी. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इसके शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की उम्मीद है. चक्रवाती तूफान दाना को देखते हुए रांची से कोलकाता और ओडिशा की विमान सेवाएं रद्द.
रांची: चक्रवाती तूफान दाना को देखते हुए इंडिगो ने कोलकाता, भुवनेश्वर व देवघर की फ्लाइट गुरुवार को रद्द कर दी. इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कोलकाता के लिए दो फ्लाइट, भुवनेश्वर के लिए एक फ्लाइट व देवघर के लिए एक फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. वहीं शुक्रवार को एहतियात के तौर पर कोलकाता- फ्लाइट को रद्द किया गया है. तूफान के असर के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा. वहीं एयरपोर्ट प्रबंधन ने साइक्लोन को देखते हुए गुरुवार को कोलकाता एयरपोर्ट शाम 6.00 बजे और भुवनेश्वर एयरपोर्ट को शाम 5.00 बजे से बंद कर दिया.