कोढ़ा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, दिवाली में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

कीपैड मोबाईल, अलकुस्सी पाउडर, चोरी का मोटरसाईकिल एवं मास्टर चाभी बरामद

कोढ़ा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, दिवाली में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी एवं गिरफ्तार दोनों अपराधी.

बैंक से ही मोटर साईकिल से पीछा करते थे और मौका पाते ही पैसा सहित झोला/बैग झपट्टा मार लेते. अपने पास रखे अलकुस्सी के पाउडर को उसके शरीर पर फेंक देते थे. इस कारण खुजली होने लगता और शिकार व्यक्ति अपना शरीर खुजलाने में परेशान रहता. इससे व्यक्ति न तो हल्ला कर पाता और न ही पीछा कर पाता था. 

रामगढ़: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रामगढ पुलिस ने कोढ़ा गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी रामगढ़ में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. दरअसल, 31 नवंबर को पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम कोठार में महतो पेट्रोल पम्प के पास लाहरबारी स्थित अभिषेक कुमार साव के मकान में कोढ़ा गिरोह के दो सक्रिय सदस्य किराये पर कमरा लेकर रह रहे हैं. 

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना  

दीपावली के अवसर पर दोनों रामगढ़ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे हैं. पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा कोढ़ा गिरोह के सदस्यों के गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अभिषेक कुमार साव के घर के आस पास छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान के दौरान पुलिस बल को देख एक व्यक्ति घबरा कर अपने साथी के साथ भागने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस बल के द्वारा दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया. 

कोढ़ा गिरोह के हैं सक्रिय सदस्य 

पकडे गए दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम मोनु कुमार यादव (28 वर्ष)एवं सोनु कुमार यादव (30 वर्ष) बताया. पकड़ाये दोनों व्यक्ति से पुछताछ करने पर दोनों ने बताया कि दोनों मूल रूप से बिहार के कोढ़ा (कटिहार) के रहने वाले है तथा कोढ़ा गिरोह के सक्रिय सदस्य है. दोनों ने विगत एक वर्ष में कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ, बोकारो जिला के कई जगहों पर चैन छिनतई एवं बैंक से पैसा निकासी कर ले जाने वाले व्यक्तियों से रूपयों की छिनतई जैसी घटना को अंजाम दिया है. छापेमारी के वक़्त दोनों किराये के कमरा में बैठकर दीपावली के अवसर पर रामगढ़ क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. 

बैंक से ही रेकी करना शुरू करते थे

पकडे गए दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा आदि क्षेत्रों में जाकर वहां के बैंकों में घुसकर रूपया निकालने वाले लोगों की रैकी करते थे. जो पुरुष/महिला अधिक पैसा निकाल कर जाते थे, उसका बैंक से ही मोटर साईकिल से पीछा करते थे और मौका पाते ही पैसा सहित झोला/बैग झपट्टा मार लेते तथा अपने पास रखे अलकुस्सी के पाउडर को उसके शरीर पर फेंक देते थे, जिससे उसके शरीर पर गंभीर खुजली होने लगता और वह अपना शरीर खुजलाने में परेशान रहता. इस कारण वह न तो हल्ला कर पाता और न ही पीछा कर पाता था . 

यह भी पढ़ें Ranchi News: रविंद्र राय ने पद्मभूषण स्व. शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि

महिला, बुढ़े एवं कमजोरों को बनाते हैं निशाना

दोनों ने बताया कि हम लोग अधिकतर वैसे लोगों को अपना शिकार बनाते है जो महिला, बुढ़े एवं कमजोर किस्म के व्यक्ति रहते हैं. हम लोग मोटर साईकिल बदल-बदल कर घटना को अंजाम देते हैं. हम दोनो कभी हेलमेट लगा कर कभी टोपी पहनकर, कभी मास्क लगाकर तो कभी बिना हेलमेट के पिछले 8 माह में हमलोग 25-30 घटना को अंजाम दे चुके हैं. छिना हुआ चैन को हमलोग बिहार में जाकर जगह-जगह पर बेच देते हैं और छिनतई किया गया रुपये को आपस में बांट लेते हैं. 

यह भी पढ़ें Khunti News: PLFI की बढ़ी सक्रियता, लगाया वोट बहिष्कार का बैनर

दोनों पर कई कांड हैं दर्ज

पकडे गए दोनों व्यक्तियों के पास से कीपैड मोबाईल, अलकुस्सी पाउडर, चोरी का मोटरसाईकिल, मास्टर चाभी (मोटर साईकिल चोरी करने में प्रयोग किया जाने वाला) बरामद किया गया. चोरी का मोटरसाईकिल बरामद होने,  छिनतई की घटना को अंजाम देने का योजना बनाने के आरोप में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में रामगढ़ थाना में काण्ड दर्ज कर गिरफ्तार उक्त दोनों अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. उक्त दोनों अभियुक्त पूर्व में भी छिनतई एवं चोरी के काण्डों में जेल जा चुके है. 

यह भी पढ़ें Bokaro News: 1115 मतदानकर्मी एवं जवानों ने डाला वोट, पोस्टल बैलेट का किया उपयोग

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Khunti  News: PLFI की बढ़ी सक्रियता, लगाया वोट बहिष्कार का बैनर Khunti News: PLFI की बढ़ी सक्रियता, लगाया वोट बहिष्कार का बैनर
अमित शाह 9 नवंबर को आयेंगे झारखंड, जमशेदपुर में करेंगे रोड शो 
पंचतत्व में विलीन हुईं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा, राजकीय सम्मान के साथ दी गयी विदाई
अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य आज, 75 घाट सज कर तैयार 
07 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Bokaro News: 1115 मतदानकर्मी एवं जवानों ने डाला वोट, पोस्टल बैलेट का किया उपयोग
Latehar News: इचाक जंगल से पुलिस को जिंदा कारतूस बरामद
राहुल गांधी का झारखंड दौरा 8 नवंबर को, सिमडेगा और लोहरदगा में करेंगे जनसभा
Jamshedpur News: सरयू राय ने छठ घाटों का किया मुआयना, दिए कई निर्देश
400 वादे करने वाली सरकार इस बार सात वादे पर सिमट गई: सुदेश महतो
एक तरफ गंगा आरती तो दूसरी तरफ हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करते हैं हेल्थ मिनिस्टर: अभय सिंह
Koderma News: नीरा यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान, भाजपा के समर्थन में मांगे वोट