Pakur News: तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, बच्चों को पिलाएं 'दो बूंद जिंदगी की'
1 लाख 89 हजार 59 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य
तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने किया. और कहा पोलियो खुराक से कोई भी बच्चा छूटना नही चाहिए
पाकुड़: जिले भर में रविवार से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने सिविल सर्जन डॉ० मंटू कुमार टेकरीवाल एवं जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ संजय कुमार झा के साथ पुराने सदर अस्पताल परिसर में बच्चों को पोलियों खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की.
उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने अपील किया कि खुराक पिलाने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतें. ईमानदारी पूर्वक 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाएं. पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 1104 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 2208 वैक्सीनेटर, 268 सुपरवाइजर को लगाया गया है. अभियान के प्रथम दिन बूथों पर 0-5 वर्ष के बच्चों को खुराक पिलाई गई, और दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर खुराक पिलाना है. उप विकास आयुक्त ने कहा कि हर हाल में लक्ष्य की प्राप्ति करनी है. जिले में सभी बच्चे स्वस्थ रहें इसलिए उन्हें पोलियो की खुराक देना बेहद जरूरी है, यह अभियान आमलोगों के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता है. सभी लोग इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लें और अपने परिवार सहित आस पड़ोस के बच्चों को भी पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं.