Latehar News: उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश
उपायुक्त ने सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभुकों तक पहुँचाने को समर्पित
बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस को बीमा योजना के तहत लंबित क्लेम के निष्पादन हेतु संबंधित बैंकों के साथ समन्वय कर कार्य करने एवं इससे संबंधित जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया
लातेहार: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजन किया गया. बैठक में जेएसएलपीएस डीपीएम संतोष कुमार के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं तथा स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध कराए जाने वाले क्रेडिट लिंकेज, फाइनेंसियल इंक्लूजन इंश्योरेंस व पेंशन, लाइवलीहुड प्रोग्रेस, फार्म व नन फार्म लाइवलीहुड, पलाश मार्ट सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस को बीमा योजना के तहत लंबित क्लेम के निष्पादन हेतु संबंधित बैंकों के साथ समन्वय कर कार्य करने एवं इससे संबंधित जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत स्वयं सहायता समूहों को उपलब्ध कराए जा रहे ऋण की समीक्षा के क्रम में मुद्रा लोन के आवेदनों के निष्पादन में असंतोष जाहिर करते हुए उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस को तीव्र गति से आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों को जानकारी लेते हुए डीपीएम को निर्देश किया गया कि जिले में संचालित सभी पलाश मार्ट को एक्टिव अवस्था में रखा जाए.
बैठक में जेएसएलपीएस के माध्यम से क्रियान्वित सभी विकासमूलक योजनाओं यथा महिला लखपति किसान योजना, पलाश मार्ट, पीएमएफएमई योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा कर उपायुक्त ने सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को समर्पित करने एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के माध्यम से किए जा रहे कार्यों के प्रति लोगों को जागृत करने का निर्देश दिया.
बैठक में जेएसएलपीएस डीपीएम संतोष कुमार, समेत अन्य पदाधिकारी कर्मी भी उपस्थित थे