Latehar News: स्कुल जाते शिक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
किनामाड़ स्थित मित्तल पेट्रोल पंप के पास हादसा
By: Sujit Sinha
On
.jpg)
आज भी वह प्रतिदिन के भांति तय समय पर अपने बाईक से स्कुल जा रहे थे, इसी दौरान रांची की और से आ रही ट्रक ने किनामाड़ स्थित मित्तल पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दी
लातेहार: पलामू के रहने वाले संजय सिंह की मौत सड़क हादसे में हो गई, वह लातेहार के कुंदरी विधायल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे, आज भी वह प्रतिदिन के भांति तय समय पर अपने बाईक से स्कुल जा रहे थे, इसी दौरान रांची की और से आ रही ट्रक ने किनामाड़ स्थित मित्तल पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दो किलोमीटर दूर जाकर पकड़.

Edited By: Sujit Sinha