गांडेय में हो रहा मतदान नियमों का उल्लंघन: अन्नपूर्णा देवी
अन्नपूर्णा देवी ने चुनाव आयोग को मामले का संज्ञान लेने की बात कही
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
अन्नपूर्णा देवी ने लिखा है, गांडेय विधानसभा के डोकीडीह प्रखंड में बूथ संख्या 282 पर प्रशासन के सहयोग से अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं से समूह में मतदान करवाया जा रहा है, जो गुप्त मतदान के नियमों का सरासर उल्लंघन है.
कोडरमा: कोडरमा में दूसरे चरण के तहत विधानसभा चुनाव मतदान जारी है. जारी मतदान को लेकर भाजपा नेत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा कर पोस्ट किया है. पोस्ट में सांसद अन्नपूर्णा देवी ने लिखा है, गांडेय विधानसभा के डोकीडीह प्रखंड में बूथ संख्या 282 पर प्रशासन के सहयोग से अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं से समूह में मतदान करवाया जा रहा है, जो गुप्त मतदान के नियमों का सरासर उल्लंघन है. ऐसी ही अनियमितताएं अनेक स्थानों पर दिख रही हैं. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले.
गांडेय विधानसभा के डोकीडीह प्रखंड में बूथ संख्या 282 पर प्रशासन के सहयोग से अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं से समूह में मतदान करवाया जा रहा है जो गुप्त मतदान के नियमों का सरासर उल्लंघन है। ऐसी ही अनियमितताएं अनेक स्थानों पर दिख रही हैं। @ECISVEEP तत्काल संज्ञान ले। pic.twitter.com/gVyGtowSZP — Annapurna Devi (@Annapurna4BJP) November 20, 2024
Edited By: Subodh Kumar