Koderma News: सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
बिरसा सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रशिक्षु सुदीप सहाय ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रकार के पहलुओं की जानकारी दी. मतदान केंद्र पर सारी मूलभूत सुविधाएं, मतदान से पहले की प्रक्रिया, मतदान दिवस के दिन की प्रक्रिया, संवेदनशील मतदान केंद्रों, वनरेबल मैपिंग इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया.
कोडरमा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के आलोक में सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम बिरसा सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु सुदीप सहाय ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रकार के पहलुओं की जानकारी दी. मतदान केंद्र पर सारी मूलभूत सुविधाएं, मतदान से पहले की प्रक्रिया, मतदान दिवस के दिन की प्रक्रिया, संवेदनशील मतदान केंद्रों, वनरेबल मैपिंग इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी और जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव से संबंधित दिया जा रहा प्रशिक्षण का हर पहलुओं की अच्छे से प्रशिक्षण लें ताकि चुनाव प्रक्रिया में बेहतर तरीके से कराया जा सके. इसके अलावा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित ईवीएम को लेकर उप विकास आयुक्त के कार्यालय स्थित सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.