Koderma News: मकान में अवैध रूप से छुपा रखा था हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
छापेमारी में एक देशी कट्टा एवं 315 बोर का दो जिन्दा कारतूस बरामद
पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोडरमा जिला के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मोरियाँमा कुरहा के एक मकान में अवैध रूप से हथियार रखा गया है और कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
कोडरमा: कोडरमा पुलिस ने मकान में अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी कट्टा एवं 315 बोर का दो जिन्दा कारतूस बरामद पुलिस को बरामद हुआ है. दरअसल, पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोडरमा जिला के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मोरियाँमा कुरहा के एक मकान में अवैध रूप से हथियार रखा गया है और कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक, कोडरमा के द्वारा अनील कुमार सिंह, अनु०पु०पदा० कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोरियाँमा कुरहा स्थित एक मकान में छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान लक्ष्मण कुमार के पास से देशी कट्टा एवं 315 बोर का दो जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या 282/24 दिनांक- 27.10.2024 धारा- 25 (1-b) A/26/35 arms act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।