Koderma News: एचआईवी पीड़ितों को मिल रहा है सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ
योजना के तहत कोडरमा में 473 पीड़ितों को मिल रहा पेंशन
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत ने बताया कि जिला में 473 एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्तियों को प्रतिमाह एक हजार रुपया पेंशन राशि का भुगतान किया जा रहा है.
कोडरमा: एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निदेशानुसार सामाजिक सुरक्षा कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समन्वय बनाकर एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्तियों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है. सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत ने बताया कि जिला में 473 एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्तियों को प्रतिमाह एक हजार रुपया पेंशन राशि का भुगतान किया जा रहा है.
पिछले एक वर्ष में 101 नये एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्तियों को इस योजना से आच्छादित किया गया है. पेंशन राशि लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है. विशेष बात यह कि लाभुकों की पहचान उजागर नहीं की जाती है एवं गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखा जाता है. वर्तमान में कोडरमा प्रखण्ड के 80 पीड़ितों को पेंशन दिया जा रहा है. इसी प्रकार चन्दवारा प्रखण्ड में 65, डोमचाँच प्रखण्ड में 38, नगर पंचायत डोमचाँच में 08, जयनगर प्रखण्ड में 134, मरकच्चो प्रखण्ड में 79, सतगावाँ प्रखण्ड में 27, नगर पंचायत कोडरमा में 20 एवं नगर परिषद झुमरी तिलैया में 22 पीड़ितों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है.