Koderma News: पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने की बैठक, वोटिंग के लिए किया लोगों को जागरूक
शालिनी गुप्ता की अपील, रोजगार को धरातल पर लाने के लिए करें वोट

शालिनी गुप्ता ने वादा किया कि वे सेवा के माध्यम से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल और रोजगार के मुद्दों पर काम करेंगी. माइका और क्रेशर उद्योगों को पुनर्जीवित कर पलायन को रोकने का रोडमैप तैयार किया जाएगा.
कोडरमा: पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने शनिवार को डोमचांच के सांस्कृतिक भवन में चुनावी बैठक की. वह 24 अक्टूबर को अनुमंडल कार्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगी. सभा में उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में वे कुछ ही मतों से हार गई थीं, लेकिन इस बार वे जनता के सहयोग से विजय पताका फहराएंगी. शालिनी गुप्ता ने कहा कि कोडरमा को शिक्षा का हब बताया जाता है, लेकिन स्थिति इसके विपरीत है. जेजे कॉलेज का स्थानांतरण हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय से गिरिडीह के जेसी बोस विश्वविद्यालय में करने की योजना है, और पॉलिटेक्निक कॉलेज भी कोडरमा से जयनगर स्थानांतरित हो चुका है. उन्होंने कहा कि मौजूदा जनप्रतिनिधि यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि वे विपक्ष में हैं और प्रशासन उनकी बात नहीं सुनता. शालिनी गुप्ता ने वादा किया कि वे सेवा के माध्यम से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल और रोजगार के मुद्दों पर काम करेंगी. माइका और क्रेशर उद्योगों को पुनर्जीवित कर पलायन को रोकने का रोडमैप तैयार किया जाएगा.

पवन सिंह ने कहा कि सेवा शालिनी गुप्ता का दूसरा नाम है, और इस बार मतदाताओं को दिखाना होगा कि उनका बूथ सबसे ज्यादा मत शालिनी के पक्ष में देगा. सभा में कई लोगों ने शालिनी गुप्ता के समर्थन में सदस्यता ग्रहण की. मंच का संचालन मंटू तिवारी और भीम सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सुभाष राणा, सिकंदर दास, भीम साव,बाल गोविंद मोदी, सदन सिंह, मुरली राम, नारायण सिंह, छोटू पंडित, प्रदीप सुमन, सहीद अंसारी, बब्लू आलम, बिपिन मोदी, मो मुख़्तार आलम, सूर्यदेव मोदी, संजू लाम्बा,दिपक गुप्ता, संतोष साव, मिलन साहबादी, सबीर आलम, यशपाल सिंह गोल्डन, किशोर भाटिया, पवन सिंह, एके सिंह, काली चरण दास, गुरमीत सिंह सलूजा, हरजीत सिंह सलूजा, अभिषेक पाण्डेय, सहदेव यादव, पोखराज प्रसाद गुप्ता, बिनोद दीवाना, हैप्पी आजवानी, गुड्डू खान, कामेश्वर पाण्डेय, सुषमा सुमन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और विभिन्न समाज के लोग शामिल हुए.