Koderma News: विस चुनाव को लेकर भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया की बैठक संपन्न
नीरा यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म संयमित रहने की दी सलाह
By: Kumar Ramesham
On

नीरा यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी से नहीं उलझने, अमर्यादित भाषा का प्रयोग न करने एवं संयमित रह कर अपने क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों को रखने की सलाह दी.
कोडरमा: कोडरमा विधायक नीरा यादव के आवास पर रविवार को भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया की बैठक संपन्न हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि त्रिपुरा से आए प्रभारी अरबिंदम देव, विवेक रंजन,हिमांशु उपस्थित थे और उन्होंने संबोधित किया. विवेक विकास ने सभा को संबोधित किया. मंच संचालन प्रेमांशु ने किया. सभा का समापन पप्पू मंडल ने किया. कार्यक्रम में अरबिंदम ने सोशल मीडिया में पोस्ट करने, संचालित करने के अनेकों टिप्स बताया.

Edited By: Subodh Kumar