Koderma News: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, 2 दर्जन ट्रेनें कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द
कुछ ट्रेनों के परिचालन में भी की गयी कमी

दिसम्बर में शादी-विवाह एवं बड़ा दिन और नए वर्ष की छुटियां मनाने कई लोग देश के विभिन्न राज्यों में जाते हैं. ऐसे में उनके पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए दूसरी ट्रेनों को विकल्प के रूप में खोजना होगा.
कोडरमा: गुलाबी ठंड का एहसास अक्टूबर माह के पहले पाक्षिक से आम आवाम को होने लगी है. दफ्तर एवं घरों में पंखे की रफ्तार धीमी हो गयी है. ऐसे में पूरे देश भर में 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा. कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित कराने के लिये एक दिसम्बर से 28 फरवरी 2025 तक लगभग 2 दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है, साथ ही कुछ ट्रेनों के परिचालन में कमी की गई है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 2 दिसम्बर से 26 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 4 दिसम्बर से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी.
