Koderma News: आकाश योग केन्द्र के प्रशिक्षु दीपक कुमार ने जीता स्वर्ण पदक
कर्नाटक के तुमकुरु में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन
दीपक गाँव कोल्हुआ कला के निवासी है. उनके पिता किसान एवं माता गृहणी है. दीपक ने लगातार 5 वर्षो तक आकाश योग केन्द्र के हॉस्टल मे रह कर योग का प्रशिक्षण लिया.
कोडरमा: पांचवी सीनियर राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में आकाश योग केन्द्र के प्रशिक्षु दीपक कुमार यादव ने सीनियर ट्रेडिशनल योगासन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता योगासन भारत द्वारा तुमकुरु, कर्नाटक में 12 से 15 दिसंबर को आयोजित किया गया था. दीपक गाँव कोल्हुआ कला के निवासी है. उनके पिता किसान एवं माता गृहणी है.
दीपक ने लगातार 5 वर्षो तक आकाश योग केन्द्र के हॉस्टल मे रह कर योग का प्रशिक्षण लिया. वर्तमान में दीपक कुमार यादव पतंजलि यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं. दीपक को विजयी होने पर योग प्रशिक्षक आकाश कुमार सेठ, ईशा कुमारी, मनोज यादव उनके पिता महादेव यादव, माता देवांती देवी, बड़े भैया ब्राम्हमदेव यादव, रामप्रवेश यादव ने बधाई दिया.