Ranchi News: सड़क हादसे में रांची पुलिस का जवान घायल, अस्पताल में भर्ती
दसमाईल चौक पास हुआ एक्सीडेंट

जवान अजय भेंगरा रांची से खूंटी जा रहे थे. इसी दौरान एक ऑटो खूंटी की तरफ जा रहा था. ओवरटेक के दौरान बाइक सवार जवान ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें अजय भेंगरा विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा के नीचे फंस गये.
रांची: रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक दसमाईल चौक पास हुए सड़क हादसे में रांची पुलिस का एक जवान घायल हो गया है. जवान की पहचान अजय भेंगरा के रूप में हुई है. बताया गया कि अजय भेंगरा रांची से खूंटी जा रहे थे. इसी दौरान एक ऑटो खूंटी की तरफ जा रहा था. ओवरटेक के दौरान बाइक सवार जवान ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें अजय भेंगरा विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा के नीचे फंस गये. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और घायल अजय भेंगरा को तुपुदाना स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया. हादसे में अजय भेंगरा को कई जगहों पर गंभीर चोटें आयी हैं.
