आदिवासी समाज को सबसे ज्यादा हेमंत सरकार ने ठगाः अर्जुन मुंडा
पोटका में चंपाई सोरेन एवं अर्जुन मुंडा परिवर्तन सभा में हुए शामिल
.jpg)
अर्जुन मुंडा ने कहा, सबसे ज्यादा आदिवासी समाज को ठगने का प्रयास हेमंत जी की सरकार ही कर रही है. चंपाई सोरेन ने कहा, कि झारखंड में बड़ी संख्या में घुसपैठिए प्रवेश कर चुके हैं, और इन्हें हटाने की ताकत सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है.
जमशेदपुर: कोल्हान प्रमंडल के पोटका में हुए भाजपा की परिवर्तन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने जनसभा को संबोधित किया. पोटका विधानसभा की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी कहते हैं कि राज्य में आदिवासी की सरकार है, वो हमेशा आदिवासी समाज रटते रहते हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि सबसे ज्यादा आदिवासी समाज को ठगने का प्रयास हेमंत जी की सरकार ही कर रही है. मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि क्या चंपई दा आदिवासी नहीं थे? क्या वह आसमान से टपक के आये थे? आखिर, क्यों उनसे मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनी गयी? यह पूरे आदिवासी समाज का अपमान है.
युवाओं के लिए "हत्यारी" साबित हुई यह सरकार

घुसपैठियों को हटाने की ताकत सिर्फ पीएम मोदी में: चंपाई सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में बड़ी संख्या में घुसपैठिए प्रवेश कर चुके हैं, और इन्हें हटाने की ताकत सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता अब परिवर्तन चाहती है और आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनेगी.