हथियार सहित धराए पांच लुटेरे, भेजे गये जेल
On

जमशेदपुर: बीते सोमवार की रात सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू मैदान स्थित एक घर में लूट की वारदात को अंजाम देेते हुये बुजुर्ग दंपत्ति को मारने- पिटनेवाले पांच लूटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में देशी कट्टा, कारतूस सहित अन्य हथियार बरामद किये हैं। गुरुवार को जमशेदपुर के सीनियर एसपी अनूप बिरथरे ने मीडिया से बात करते हुये बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार पांचों आरोपियों ने काशीराव के घर लूटकांड को अंजाम देने के अलावे बर्जुगों के साथ मारपीट भी की थी। घटना के खुलासे हेतु सोनारी थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा की अगुवाई में एक टीम गठित की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में सोनारी नेहरु मैदान के बाबू लोधी, दुमुहानी, कमार बस्ती के गौतम महली उर्फ विवेक, आकाश कर्मकार उर्फ हैक, सोनारी, निर्मल नगर, बी ब्लॉक के गणेश कर्मकार उर्फ कल्लू सहित साकची, गुरुद्वारा बस्ती के राहुल कर्मकार शामिल हैं।
[URIS id=9499]

एसएसपी ने बताया कि इसमें से आरोपी बाबू लोधी का आपराधिक इतिहास रहा है व कई मामलों में जेल जा चुका है। मई 2019 में ही यह जमानत पर बाहर आया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे शादी करनी है, इसलिए पैसे की आवश्यकता थी, तो लूटकांड को साथियों सहित अंजाम दिया। इनके पास ने पुलिस ने एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, चार मोबाइल, एक घड़ी के अलावे छह ग्राम सोना बरामद किया है।
Edited By: Samridh Jharkhand