प्राकृतिक सौन्दर्य और हमारी मेहनत मांडू को दिलाएगी नई पहचान: संजय मेहता
संजय मेहता ने मांडू विधानसभा क्षेत्र में चलाया जनसम्पर्क अभियान
.jpg)
संजय मेहता ने कहा, चार विशाल प्रतिमाएं और म्यूजियम का निर्माण कर मांडू को बनाएंगे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल
हजारीबाग: JBKSS के केंद्रीय अध्यक्ष और मांडू विधानसभा क्षेत्र से चुनावी उम्मीदवार संजय मेहता ने मांडू को एक प्रमुख पर्यटक स्थल में बदलने के लिए एक ऐतिहासिक योजना की घोषणा की है. उनके अनुसार, इस योजना के तहत मांडू क्षेत्र में चार प्रसिद्ध ऐतिहासिक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विशाल प्रतिमाओं और म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा और यह अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित होगा.

साथ ही, चुरचू प्रखंड में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसमें संविधान अध्ययन केंद्र भी होगा. इसी तरह, डाडी प्रखंड में शहीद शेख भिखारी की विशाल प्रतिमा और म्यूजियम के साथ ऐतिहासिक अध्ययन केंद्र बनाया जाएगा, जिससे उनकी वीरता और योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जा सकेगा.
संजय मेहता ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य मांडू को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है, जो न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश और दुनिया से पर्यटकों को आकर्षित करेगा. उनके अनुसार, यह परियोजना मांडू क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व को बढ़ाएगी और यहां के नागरिकों के लिए रोजगार और विकास के नए अवसर उत्पन्न करेगी.
मांडू विधानसभा क्षेत्र में चलाया जनसम्पर्क अभियान
मांडू विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी सह जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष संजय मेहता जोर शोर से चुनावी अभियान में लगे हुए हैं. वे लगातार जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने दर्जनों ग्रामों का भ्रमण कर जनसम्पर्क अभियान चलाया. वे मांडू विधानसभा क्षेत्र के अलपीटो पंचायत के हेठली बोदरा, बूँदरो आदि गाँव में घर - घर गए और मांडू विधानसभा क्षेत्र की दशा एवं दिशा बदलने हेतु हेलमेट छाप पर वोट करने का आह्वान लोगों से किया. उन्होंने विभिन्न चौक – चौराहों पर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया.