JBKSS प्रत्याशी संजय मेहता ने झारखंड में बदलाव और नवनिर्माण का किया आह्वान
संजय मेहता ने जनता के नाम लिखा भावुक पत्र

पत्र में संजय मेहता ने झारखंड के मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताते हुए राज्य के नवनिर्माण और सामाजिक न्याय की दिशा में ठोस बदलाव लाने का संकल्प व्यक्त किया है.
हजारीबाग: मांडू विधानसभा से चुनाव लड़ रहे झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के केंद्रीय अध्यक्ष संजय मेहता ने झारखंड की जनता के नाम एक भावुक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने झारखंड के मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताते हुए राज्य के नवनिर्माण और सामाजिक न्याय की दिशा में ठोस बदलाव लाने का संकल्प व्यक्त किया है.

उन्होंने अपने पत्र में झारखंड के लोगों से अपील की है कि वे परिवारवाद, वंशवाद और पूंजीवादी राजनीति से मुक्त होकर झारखंड को एक नई दिशा देने का संकल्प लें. उन्होंने मांडू की जनता से इस चुनाव में उनके चुनाव चिन्ह ‘हेलमेट’ पर मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह चुनाव झारखंड के भविष्य के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है.
संजय मेहता ने झारखंड की समस्याओं पर खुलकर बोलते हुए बताया कि यहां के नेता और अफसर मिलकर झारखंड को लूट रहे हैं, और अब इसे रोकने के लिए राज्य को एक नए नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने मांडू विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे परिवारवाद को समाप्त कर झारखंड के विकास और जनहित के लिए वोट दें, ताकि झारखंड की आवाज सदन में बुलंद की जा सके.
