Hazaribagh News: श्याम टाबरिया द्वारा आयोजित किया जायेगा श्याम समर्पण महोत्सव
श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जायेगा महोत्सव
यह महोत्सव श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अवसर साबित होगा जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से हज़ारों भक्त व विभिन्न राज्यों के श्याम भक्त होंगे शामिल
हजारीबाग: भक्ति और समर्पण की अनूठी मिसाल प्रस्तुत करते हुए, श्री श्याम टाबरिया के द्वारा आयोजित "श्याम समर्पण महोत्सव" का आयोजन आगामी 24 दिसंबर को मुनका बगीचा में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ होगा तथा यह महोत्सव श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अवसर साबित होगा जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से हज़ारों भक्त व विभिन्न राज्यों के श्याम भक्त शामिल होंगे. महोत्सव का उद्देश्य खाटू श्याम की भक्ति का प्रचार-प्रसार करना और उनके दिव्य गुणों को समाज में समर्पण भाव से स्थापित करना है. आयोजन में विभिन्न भजन संध्याओं, कीर्तन, एवं धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बनाया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में मनमोहक झांकियां और सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा प्रस्तुत श्याम भजन शामिल होगा जिसमें हर कोई भक्ति रस में डूबेंगे.
श्याम टाबरिया ने इस अवसर पर कहा की यह महोत्सव हमारे जीवन में भक्ति, प्रेम और समर्पण का संदेश देता है. खाटू श्याम जी के आशीर्वाद से हमें जीवन में आध्यात्मिक बल मिलता है और समाज में एकता का भाव प्रबल होता है.