Hazaribagh News: झामुमो छात्र संघ ने कुलपति से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
ट्रांजिक्शन शुल्क लगना कहीं से जायज नहीं: कुलपति
छात्रों का ट्रंगिक्सन शुल्क, युवा महोत्सव, कैंटीन, छात्रावास, विधि के परीक्षा फल प्रकाशन और विश्वविद्यालय में वेस्ट मैनेजमेंट के मुद्दे पर हुई विस्तृत चर्चा.
हजारीबाग: झारखंड मुक्ति मोर्चा का छात्र संघ ने विश्वविद्यालय और छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न समस्याओं को ले कर कुलपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. छात्रों के द्वारा लिए जाने वाले नामांकन फॉर्म, परीक्षा फॉर्म या किसी प्रकार का विश्वविद्यालय के ऑनलाइन शुल्क जमा करने पर अतिरिक्त ट्रांजिक्शन शुल्क देय होता है जो कहीं से जायज नहीं है, इस मामले में कुलपति ने कहा कि यह राशि कहीं से जायज़ नहीं है इस संबंध में बैंक से बात कर जल्द निर्णय लिया जाएगा.
विश्वविद्यालय के द्वारा चतरा महाविद्यालय में किए जा रहे यूथ फेस्टिवल में वहाँ के प्राचार्य के द्वारा निकाली गई निविदा में बरती गई अनियमितता के ख़िलाफ़ दिए गए तथ्य और आवेदन पर एक सप्ताह के बाद भी कोई कारवाई होती प्रतीत नहीं हो रही है, मामले में कुलपति ने जल्द ही उच्च स्तरीय कमिटी बना कर जाँच कर कारवाई करने का भरोसा दिया.
विश्वविद्यालय में बंद पड़े कैंटीन, महिला छात्रावास और पुरुष छात्रावास को अविलंब चालू करने के संबंध में कुलपति ने कहा की जनवरी माह में सुचारू रूप से सारे उपक्रम चालू कर दिए जाएँगे. विधि महाविद्यालय के प्रथम समसत्र के छात्रों के TORT विषय का पुनः मूल्यांकन के संबंध में कुलपति ने छात्रों को आवेदन देने का निर्देश दिया. वहीं विश्वविद्यालय अवस्थित कर्मचारी आवास के लोगों के द्वारा कूड़ा दान का इस्तेमाल नहीं करते हुए कूड़े को खेल मैदान में फेंक दिया जाता है इस पर अविलंब रोक लगाते हुए कुलपति महोदय ने वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का इस्तेमाल करने का भी निर्देश दिया.
सभी मामलों में त्वरित कारवाई और निर्देश देने केलिए छात्र मोर्चा ने कुलपति का धन्यवाद दिया. मौके पर छात्र मोर्चा के चंदन सिंह, सुनील कुमार, साजन कुमार, इमरान ख़ान के साथ कई छात्र मौजूद थे.