Hazaribagh News: छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में भाजयुमो ने किया सीएम का पुतला दहन
राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा अन्याय: राजकरन पाण्डेय
JSSC-CGL परिणाम में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया गया जो इस सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है
हजारीबाग: भाजपा युवा मोर्चा हजारीबाग (भाजयुमो) द्वारा जिला अध्यक्ष राजकरन पाण्डेय के नेतृत्व में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की CGL परीक्षा के परिणाम में हुई धांधली के खिलाफ विगत दिनों रांची में जांच की मांग को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने हजारीबाग स्थित अन्नदा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया.
भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह केवल परीक्षा परिणाम में धांधली नहीं है बल्कि राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ किया गया एक बड़ा अन्याय है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह से विफल हो चुका है। JSSC-CGL परिणाम में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया जो इस सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है. विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने कहा की JSSC-CGL परीक्षा के परिणाम में व्यापक स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं जिससे हजारों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है और जब तक इस मामले की पूरी तरह से जांच नहीं हो जाती और दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक छात्रहित में युवा मोर्चा का आन्दोलन जारी रहेगा. विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और प्रभावित छात्र शामिल हुए तथा सभी ने एक स्वर में कहा की वह इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे और न्याय मिलने तक संघर्ष करते रहेंगे. भाजपा युवा मोर्चा ने राज्य सरकार से तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करने और छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने की अपील की है.
मौके पर दीपक मेहता, शैलेश चंद्रवंशी, शशांक शेखर, अपराजिता तिवारी, बब्लु सोनी, मनीष मेहता, सुमन रॉय, दीपक मेहता, अमित मिश्रा, मनीष चौधरी, शिबु मेहता, तरुण कुमार, अनिल कुमार, विशाल सोनी, रंजन चौधरी, आशुतोष तिवारी, हितेष रंजन, राकेश रॉय, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार इत्यादि कार्यकर्त्ता शामिल हुए.