रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इटखोरी में भरी हुंकार, बोले- जेएमएम, कांग्रेस और राजद झारखंड के विकास के तीन स्पीड ब्रेकर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इटखोरी में भरी हुंकार, बोले- जेएमएम, कांग्रेस और राजद झारखंड के विकास के तीन स्पीड ब्रेकर
मंच पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व अन्य भाजपा नेता.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,पांच लाख नौकरी देने वाली भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार युवाओं को दौड़ा दौड़ा कर मार रही है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, एमपी, छत्तीसगढ़, ओडिसा के तर्ज पर जेएमएम से बेहतर योजना माँ बहनों के सम्मान में देगी भाजपा.

हजारीबाग: भारतीय जनता पार्टी के हज़ारीबाग प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत इटखोरी से करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेमंत सरकार को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैI उन्होंने कहा कि झारखंड में रोहंगिया बांग्लादेशी घर और कागजात बना रहे हैं इन्हें क्यों नहीं रोका जा रहा है. कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी अमेरिका में भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. सिख धर्मावलंबियों को भड़काने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, भारत की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. इन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी. राजनीति देश बदनाम करने के लिए नहीं बल्कि देश बनाने के लिए होता है. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इटखोरी में भरी हुंकार, बोले- जेएमएम, कांग्रेस और राजद झारखंड के विकास के तीन स्पीड ब्रेकर
परिवर्त्तन यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

 

यह भी पढ़ें Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा नया इतिहास लिखेगी. झारखंड प्रदेश में विकास की अपार संभावना है. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि झारखंड से मेरा निजी रिश्ता रहा है. मेरी पत्नी भी झारखंड से है. इस बार भ्रष्ट हेमंत सरकार को उखाड़ फेकिये. उन्होंने कहा को मोदी जी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है. आज भारत बोलता है और दुनिया सुनती है. उन्होंने कहा कि मोदी जी का प्रभाव के कारण रूस और यूक्रेन युद्ध रोककर भारत के विद्यार्थियों को यूक्रेन से सुरक्षित निकाला गया. मोदी जी के नेतृत्व में वन नेशन वन इलेक्शन भी लागू होगा. इससे पूरे देश में विकास की गति बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज खुलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी जी के दस वर्षों के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए हैं. उन्होंने कहा कि अटल जी ने सड़कों का जाल बिछाया था उसे मोदी जी आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है. हम सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद इस राज्य के विकास के तीन स्पीड ब्रेकर हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो दोगुनी ताकता से विकास होगा. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इटखोरी में भरी हुंकार, बोले- जेएमएम, कांग्रेस और राजद झारखंड के विकास के तीन स्पीड ब्रेकर
जनता का अभिवादन करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साथ में बाबूलाल मरांडी.

 

वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो सबसे पहले माँ भद्रकाली मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार का कार्य करेगी जिसे हेमंत सरकार द्वारा रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर रोक लगाने वाली सरकार, पाँच लाख नौकरी देने वाली हेमंत सरकार युवाओं को दौड़ा दौड़ा कर मार रही है. जुल्म की पराकाष्ठा है. बेईमान और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि परिवर्तन यात्रा झारखंड को नया परिवर्तन देगी.

यह भी पढ़ें झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त

वहीं प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. बेरोजगारों को भत्ता, विधवा को ढाई हज़ार, नौविवाहिता को सोने का सिक्का, महिलाओं को दो हज़ार प्रत्येक माह, युवाओं को पाँच लाख नौकरी, नौकरी नहीं तो भत्ता, प्रत्येक परिवार को 72 हज़ार सलाना, ग़रीबों को दस लीटर पेट्रोल जैसे वादों का क्या हुआ?  उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में आचार संहिता लग जाएगी बावजूद युवाओं को ठगने के लिए दौड़ करवा रही है हेमंत सरकार. युवाओं को हेमंत सोरेन ने जॉब नहीं मौत दिया है. ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए परिवर्तन यात्रा की शुरुवात की गई है. 

यह भी पढ़ें मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इटखोरी में भरी हुंकार, बोले- जेएमएम, कांग्रेस और राजद झारखंड के विकास के तीन स्पीड ब्रेकर
अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना होते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

 

उन्होंने कहा की हेमंत की सरकार ने पाँच वर्षों तक झारखंड के खनिज संपदा को लूटने का कार्य किया है. बालू कोयला, पत्थर यहाँ तक की सेना की जमीन भी लूट लिया. उन्होंने कहा कि गिना गूथा नौकरी भी हेमंत सरकार ने पैसे लेकर बेंच दिया. सरकार अत्याचार कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा के तर्ज पर प्रदेश की माँ बहनों का सम्मान किया जाएगा और जेएमएम से बेहतर योजना लागू किया जायेग. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का प्रचार प्रसार ना हो इस कारण नेट बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन लाख कोशिश कर ले झारखंड की जनता ने तय कर लिया है कि न सहेंगे, न कहेंगे हेमंत को बदल कर रहेंगे. 

सभा से पूर्व राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान ने माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. सभा स्थल पर हरि झंडी दिखलाकर परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुवात की गई. 

मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साव, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद काली चरण सिंह, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, विधायक किशुन दास, हजारीबाग प्रमंडल के कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व सांसद पीएन सिंह, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रभारी विनय जायसवाल, जिलाध्यक्ष रामदेव भोक्ता समेत प्रदेश और जिला के पदाधिकारीगण मंच पर उपस्थित रहे. 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ