हर बहन के बैंक खाते में पैसे डालकर आत्मनिर्भर बनाएगी भाजपा: शिवराज सिंह चौहान

भाजपा सरकार बनते ही 2.87 लाख रिक्त पदों को भरने का ऐलान

हर बहन के बैंक खाते में पैसे डालकर आत्मनिर्भर बनाएगी भाजपा: शिवराज सिंह चौहान
जनसभा को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पिछले 5 सालों में राज्य में 7,400 बलात्कार, 6,000 अपहरण और 7,000 हत्याएँ हुई. जेएमएम झारखंड मुक्ति मोर्चा नहीं, 'पेपर लीक मोर्चा' बन गई है.

गुमला: गुमला के सिसई में आयोजित परिवर्तन महासभा को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज परिवर्तन का संदेश देने परिवर्तन यात्रा आई है. राज्य में जो हेमंत सोरेन की सरकार चल रही है, उससे हम सब बेहाल हैं. 2014 के पहले देश में आतंक और भय का माहौल था. भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने उग्रवाद समाप्त किया, आतंक का अंत किया. आज इस सरकार में फिर से चारों तरफ आतंक का राज है. 

उन्होंने कहा कि आज मकान बनाने के लिये बालू नहीं मिल रही है, बालू सीमेंट की तरह बाल्टी में बिक रही है. गरीब आदमी को मकान बनाना मुश्किल हो गया है. आज झारखंड की हालत ये है कि पिछले 5 साल में 7,400 से ज्यादा बलात्कार, 6,000 से ज्यादा अपहरण, 7,000 से ज्यादा हत्याएँ हुई हैं. रुबिका पहड़िया जैसी हमारी बेटियां, उन्हें पहले प्रेम जाल में फँसाया जाता है और बाद में उनकी हत्या कर दी जाती है. राज्य में अपराधी खुलकर खेल रहे हैं, आम आदमी की जिंदगी सुरक्षित नहीं है. राज्य में माँ, बहन और बेटियों का सम्मान सुरक्षित नहीं है. 

पूर्व की भाजपा सरकार पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रघुवर दास जी की सरकार ने फैसला किया था कि जिनके पास खेती की जमीन है, उनको एक एकड़ पर 5,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे.  वर्तमान राज्य सरकार ने उन्हें वह रुपया देना बंद कर दिया. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही यह योजना चालू कर दी जाएगी. बालू को लेकर आश्वस्त करता हूँ कि भाजपा की सरकार बनते ही मकान बनाने के लिए बालू मुफ़्त कर दी जायेगी.  हर गरीब के पास पक्का मकान होना चाहिए, हम सर्वे चालू कर रहे हैं. हेमंत सोरेन की सरकार में मकान नहीं बने. मोदी जी के आशीर्वाद से हर गरीब का पक्का मकान बनेगा. 

किसानों की चिंता करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि धान की फसल यहाँ मिट्टी के मोल बिक रही है. बगल में छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में भाजपा की सरकार है.  यहाँ हेमंत सोरेन की सरकार मिट्टी के मोल धान खरीद रही है. आप भाजपा की सरकार लाइये, 3,100 रुपये प्रति क्विंटल आपका धान खरीदा जाएगा.  

यह भी पढ़ें Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने लाडली बहना योजना बनाई. गरीब बहनों की जिंदगी बदलने की कोशिश की थी. अगर 500-1000 रुपये की जरूरत पड़ जाए, तो गरीब बहन मजबूर हो जाती थी, तब हमारे मन में ये विचार आया कि हर बहन का एक बैंक खाता हो और उसमें हर महीने पैसे आयें.  मध्यप्रदेश में कई महीने से बहनों के खातों में पैसे भेजे जा रहे हैं, इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये करेंगे. उन्होंने कहा कि इन पैसों से किसी ने सिलाई मशीन लगाई, किसी ने चाय की गुमटी खोली, इससे उनकी आमदनी बढ़ी. आज कई राज्य इस योजना को अपना रहे हैं. 

यह भी पढ़ें Koderma News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव में 2,000 रुपया चूल्हा खर्च देने का वादा किया. 4 साल पहले वादा किया, लेकिन मिला किसी को नहीं. जब चुनाव आया, तब बहनें याद आईं और एक महीने पहले से 1,000 रुपये डालना चालू कर दिया. मंइयां सम्मान योजना है... लेकिन इससे बड़ा अपमान बहनों का नहीं हो सकता है. बहनों को एक साल में 1.20 लाख रुपये मिलना चाहिए लेकिन ये पैसे हेमंत सोरेन खा गए. चार साल से क्या कर रहे थे हेमंत सोरेन.

यह भी पढ़ें Giridih News: हवन पूजन के साथ सत्र का किया गया शुभारम्भ, बच्चे हुए सम्मिलित

हेमंत सोरेन उस शिकारी की तरह है जो पहले दाना डालेगा और उसके बाद जनता को अपने जाल में फँसा लेगा. हम छत्तीसगढ़, उड़ीसा और महाराष्ट्र में बहनों के खातों में पैसे डाल रहे हैं. त्योहार के समय अलग से पैसे डालते हैं.  प्रधानमंत्री जी ने लखपति दीदी योजना भी बनाई है जिसका विभाग मेरे पास है. हर गरीब बहन की आमदनी एक साल में कम से कम एक लाख होना चाहिए.  हम किसी बहन को गरीब नहीं रहने देंगे. प्रधानमंत्री जी का संकल्प है 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना है, मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हम इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. 

उन्होंने कहा कि आज झारखंड राज्य में रोटी, रोजगार संकट में है. हमारी माटी और बेटी संकट में है. हमारी खेती संकट में है. कोई विदेशी को यहाँ बसने का अधिकार नहीं है. जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए झामुमो और कांग्रेस की सरकार को उखाड़ कर भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लेना होगा.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा