हर बहन के बैंक खाते में पैसे डालकर आत्मनिर्भर बनाएगी भाजपा: शिवराज सिंह चौहान
भाजपा सरकार बनते ही 2.87 लाख रिक्त पदों को भरने का ऐलान
.jpg)
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पिछले 5 सालों में राज्य में 7,400 बलात्कार, 6,000 अपहरण और 7,000 हत्याएँ हुई. जेएमएम झारखंड मुक्ति मोर्चा नहीं, 'पेपर लीक मोर्चा' बन गई है.
गुमला: गुमला के सिसई में आयोजित परिवर्तन महासभा को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज परिवर्तन का संदेश देने परिवर्तन यात्रा आई है. राज्य में जो हेमंत सोरेन की सरकार चल रही है, उससे हम सब बेहाल हैं. 2014 के पहले देश में आतंक और भय का माहौल था. भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने उग्रवाद समाप्त किया, आतंक का अंत किया. आज इस सरकार में फिर से चारों तरफ आतंक का राज है.

पूर्व की भाजपा सरकार पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रघुवर दास जी की सरकार ने फैसला किया था कि जिनके पास खेती की जमीन है, उनको एक एकड़ पर 5,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे. वर्तमान राज्य सरकार ने उन्हें वह रुपया देना बंद कर दिया. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही यह योजना चालू कर दी जाएगी. बालू को लेकर आश्वस्त करता हूँ कि भाजपा की सरकार बनते ही मकान बनाने के लिए बालू मुफ़्त कर दी जायेगी. हर गरीब के पास पक्का मकान होना चाहिए, हम सर्वे चालू कर रहे हैं. हेमंत सोरेन की सरकार में मकान नहीं बने. मोदी जी के आशीर्वाद से हर गरीब का पक्का मकान बनेगा.
किसानों की चिंता करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि धान की फसल यहाँ मिट्टी के मोल बिक रही है. बगल में छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में भाजपा की सरकार है. यहाँ हेमंत सोरेन की सरकार मिट्टी के मोल धान खरीद रही है. आप भाजपा की सरकार लाइये, 3,100 रुपये प्रति क्विंटल आपका धान खरीदा जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने लाडली बहना योजना बनाई. गरीब बहनों की जिंदगी बदलने की कोशिश की थी. अगर 500-1000 रुपये की जरूरत पड़ जाए, तो गरीब बहन मजबूर हो जाती थी, तब हमारे मन में ये विचार आया कि हर बहन का एक बैंक खाता हो और उसमें हर महीने पैसे आयें. मध्यप्रदेश में कई महीने से बहनों के खातों में पैसे भेजे जा रहे हैं, इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये करेंगे. उन्होंने कहा कि इन पैसों से किसी ने सिलाई मशीन लगाई, किसी ने चाय की गुमटी खोली, इससे उनकी आमदनी बढ़ी. आज कई राज्य इस योजना को अपना रहे हैं.
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव में 2,000 रुपया चूल्हा खर्च देने का वादा किया. 4 साल पहले वादा किया, लेकिन मिला किसी को नहीं. जब चुनाव आया, तब बहनें याद आईं और एक महीने पहले से 1,000 रुपये डालना चालू कर दिया. मंइयां सम्मान योजना है... लेकिन इससे बड़ा अपमान बहनों का नहीं हो सकता है. बहनों को एक साल में 1.20 लाख रुपये मिलना चाहिए लेकिन ये पैसे हेमंत सोरेन खा गए. चार साल से क्या कर रहे थे हेमंत सोरेन.
हेमंत सोरेन उस शिकारी की तरह है जो पहले दाना डालेगा और उसके बाद जनता को अपने जाल में फँसा लेगा. हम छत्तीसगढ़, उड़ीसा और महाराष्ट्र में बहनों के खातों में पैसे डाल रहे हैं. त्योहार के समय अलग से पैसे डालते हैं. प्रधानमंत्री जी ने लखपति दीदी योजना भी बनाई है जिसका विभाग मेरे पास है. हर गरीब बहन की आमदनी एक साल में कम से कम एक लाख होना चाहिए. हम किसी बहन को गरीब नहीं रहने देंगे. प्रधानमंत्री जी का संकल्प है 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना है, मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हम इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.
उन्होंने कहा कि आज झारखंड राज्य में रोटी, रोजगार संकट में है. हमारी माटी और बेटी संकट में है. हमारी खेती संकट में है. कोई विदेशी को यहाँ बसने का अधिकार नहीं है. जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए झामुमो और कांग्रेस की सरकार को उखाड़ कर भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लेना होगा.