निरंजन राय ने चलाया जनसंपर्क अभियान, बोले- धनवार की जनता चाहती है परिवर्तन
जनसंपर्क में निरंजन राय को मिल रहा लोगों का समर्थन

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उन्हें चुनाव में समर्थन देने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में उन्होंने कहा कि धनवार विधानसभा क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है. जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है.
गिरिडीह: विधानसभा चुनाव को लेकर धनवार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व समाजसेवी निरंजन राय ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उन्हें चुनाव में समर्थन देने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में उन्होंने कहा कि धनवार विधानसभा क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है. जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है. निरंजन राय ने इस दौरान घंघरीकुरा समेत अन्य स्थानों में जनसंपर्क किया. मौके पर अजीत सिंह, पमू शर्मां, अजय मिस्त्री त्रिलोकी शरमा, अशोक यादव, शंकर मोदी, भुनेश्वर यादव, चंदन राय, माला सिन्हा, किशुन राम, दशरथ कुंवर आदि मौजूद थे.

इधर, निरंजन राय ने झारखंडधाम में परसन, कैलाढाब, गादी में जनसंपर्क किया. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. मौके पर शिव नारायण राय, धनवार प्रमुख गौतम सिंह, मुखिया हाफिज जलाल, नाथो राम, अशोक राम, शंकर राम पिंकी भारती, अनिल रवानी विजय पंडेय आदि मौजूद थे.