झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुन कर बाहर निकाला जायेगा: अमित शाह
गृह मंत्री साहिबगंज एवं गिरिडीह की परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल
गृह मंत्री बोले- हेमंत सरकार में आदिवासी बेटियों का बलात्कार हो रहा है, पुलिस कस्टडी में आदिवासी युवाओं की मौत हो रही है, लेकिन वोट बैंक के डर से हेमंत सोरेन कुछ नहीं बोलते. संथाल परगना में आदिवासियों की संख्या पहले 44% थी जो घट कर 28% हो गई है. झारखंड में यदि इसी तरह से घुसपैठ होती रही, तो आने वाले 25-30 सालों में घुसपैठिए बहुसंख्यक हो जाएँगे
साहिबगंज/गिरिडीह: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज शुक्रवार को झारखंड के साहिबगंज एवं गिरिडीह में आयोजित विशाल परिवर्तन सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश की जनता से अत्याचारी और भ्रष्टाचारी इंडी गठबंधन की झामुमो सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली एनडीए सरकार बनाने का आह्वान किया.
साहिबगंज की सभा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा, भाजपा झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, दीपक प्रकाश, अनंत कुमार ओझा, लोबिन हेम्ब्रम सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे, जबकि गिरिडीह की सभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केदार हाजरा, रविंद्र राय सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे. इससे पहले झारखंड पहुँचने पर अमित शाह सबसे पहले भोगनाडीह अवस्थित सिद्धो-कान्हो की जन्मस्थली गए और उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबाधाम को प्रमुख पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित करेंगे. अमित शाह ने आज साहिबगंज और गिरिडीह से परिवर्तन यात्राओं का शुभारंभ किया.
अमित शाह ने कहा कि संथाल की धरती से झारखंड में “परिवर्तन रैली” का शुभारंभ हो रहा है. सवाल उठता है कि क्या परिवर्तन करना है? भ्रष्टाचारी सरकार को हटाकर भ्रष्टाचार रोकने वाली सरकार लाकर परिवर्तन करना है. आदिवासियों की भूमि, आदिवासियों की बच्चियों एवं आदिवासी संस्कार को घुसपैठियों के हाथ तबाह करने वाली सरकार को हटाकर, घुसपैटियों को चुन-चुनकर देश से बाहर निकालने वाली सरकार को लाना है. किसानों की आय बढ़ाने वाली माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार को समर्थन करने वाली सरकार को लाना है. मेरे आदिवासी युवा भाई-बहन देशभर में रोजगार के लिए जाते हैं. इसकी बदले संस्थाल परगना में रोजगार लाने वाली सरकार को लाना है. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ मुख्यमंत्री बदलना नहीं चाहती है बल्कि झारखंड को बदलना चाहती है. इस बार झारखंड में दो तिहाई की बहुमत से कमल फूल की सरकार बनने जा रही है.
गृह मंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने झारखंड राज्य बनाया था लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन की सरकार ने जन कल्याण के बदले घुसपैठिया कल्याण अपनाया है. आज पाकुड़ जिले में “हिंदुओं और आदिवासी, झारखंड छोड़ो” के नारे लगते हैं. क्या यह धरती हमारे आदिवासी भाई-बहनों की है या रोहिंग्या-बंगलादेशी घुसपैठियों की है? यह भूमि आदिवासियों की है, इसे बचाना है. क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस भूमि को बचा सकते हैं? क्या कांग्रेस पार्टी आदिवासियों की यह भूमि बचा सकती है? ये लोग नहीं बचा सकते हैं. झारखंड में जिस प्रकार से घुसपैठ हो रही है, उससे आने वाले समय में घुसपैठिए बहुमत में आ जाएंगे. ये लोग हमारी बेटियों से अलग-अलग ढंग से शादी रचा रहे हैं और हमारे रोजगार भी ले रहे हैं. इस भूमि को केवल और केवल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा बचा सकती है.
उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी राजद, जेएमएम और कांग्रेस पार्टी, इन तीनो पार्टियों के वोट बैंक घुसपैठिए हैं. झारखंड हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि भारत सरकार और झारखंड सरकार के गृह मंत्रलायों की एक कमिटी बनाओ. उन्होंने झारखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि झारखंड में सरकार बदल दो, भाजपा की सरकार एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाल देगी. झारखंड में आदिवासियों के बदले घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है, इसे रोकना बहुत जरूरी है. केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही घुसपैठियों को रोक सकती है.
अमित शाह ने कहा, स्नातक स्तर के नौकरी की परीक्षा का पेपर लीक हुआ. जेपीएससी के परीक्षा का भी पेपर लीक हुआ. ये लोग (हेमंत सरकार) पैसा लेकर पेपर बांटते हैं और गरीब युवाओं को नौकरी नहीं मिलती है. भारतीय जनता पार्टी का वादा है कि परीक्षा के पेपर लीक करने वालों को सजा दिलाएगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेने ने वादा किया था कि विधवा बहनों को 2500 रुपए देंगे. क्या हेमंत सोरेन की सरकार ने दिया? हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे. झारखंड के युवाओं से पूछते हैं कि उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिला, क्या? हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि राज्य के किसी भी गरीब को 72 हजार रुपए सालाना देंगे. प्रदेश के गरीबों को 72 हजार रुपए मिला, क्या? हेमंत सोरेन नवविवाहित बहनों को सोने का सिक्का देने का वादा किया था, क्या नवविवाहित बहनों को सोने का सिक्का मिला, क्या? जेएमएम और कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड को भ्रष्टाचार के सिवाए और कुछ नहीं दिया. हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को केवल और केवल भ्रष्टाचार दिया. हेमंत सोरेन ने मूल निवासियों की समस्या को दूर करने का वादा किया था किंतु एक भी समस्या हल नहीं हुई. हेमंत सोरेन सरकार आदिवासी विरोधी, गरीब विरोधी, दलित विरोधी, ओबीसी विरोधी और वादा खिलाफी करने वाली सरकार है.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी सरकार कहीं है, तो वह झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार है. हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में एक हजार करोड़ रुपए का मनरेगा घोटाला किया. 600 करोड़ रुपए का जमीन घोटाला किया. एक हजार करोड़ रुपए का खनन घोटाला किया. सेना की जमीन पर भी कब्जा किया. 40 करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया. घोटाला करने वाली हेमंत सरकार आदिवासी भाई-बहनों का भला कर सकती है क्या? नहीं कर सकती है. आदिवासी भाई-बहनों का भला करने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है. पहली बार संथाल आदिवासी की गरीब बेटी महामहिम द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनकर आज राष्ट्रपति भवन में बैठी हैं. यह काम प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है.
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड से नक्सलवाद को समाप्त कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है. प्रधानमंत्री ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातिय गौरव दिवस के रूप में मनाना शुरू किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 200 करोड़ रुपए की लागत से दस आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों का संग्रहालय बनवाया. जेएमएम और कांग्रेस पार्टी आदिवासी कल्याण की केवल बातें करती हैं किन्तु यह नहीं बता सकती कि उनके सरकार में आदिवासी कल्याण के लिए कितना बजट था? वर्ष 2013-14 में कांग्रेस और जेएमएम की यूपीए सरकार में आदिवासी कल्याण के लिए 30 हजार करोड़ रुपए बजट आवंटन किया था.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि झारखंड विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र तो आएगा ही, मैं उससे पहले ही घोषणा करता हूं कि 75 साल से अधिक आयु वाले सभी लोगों को हरेक साल दस लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएंगे. किसान के धानों की एमएसपी पर खरीदी आज झारखंड के गांवों में सड़क नहीं है, सड़क है तो एम्बुलेंस नहीं है, एम्बुलेंस है तो अस्पताल नहीं है, अस्पताल है तो डॉक्टर नहीं है. झारखंड की जनता से अपील करता हूं कि पांच साल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर भरोस करो और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाओ. झारखंड में सड़क, एम्बुलेंस, अस्पताल और डॉक्टर हर तहसील में होगा और गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा.
अमित शाह ने कहा कि संथाल परगना में पहले आदिवासियों की संख्या 44 प्रतिशत थी लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार में आदिवासी घट कर 28 प्रतिशत हो गए हैं. हेमंत सोरेन-कांग्रेस सरकार में 37 आदिवासी बहनों का बलात्कार हुआ. 30 आदिवासियों की पुलिस कस्टडी में मौत हुई. साहिबगंज की आदिवासी बेटी दीपिका की हत्या हुई. दुमका की बेटी अंकिता की हत्या हुई. हेमंत सोरेन और कांग्रेस इस पर कुछ नहीं बोलते क्योंकि हेमंत सोरेने और कांग्रेस की वोट बैंक घुसपैठिए हैं. उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि झारखंड में कमल फूल की सरकार बनाओ, भाजपा की सरकार घुसपैठियों को उलटा लटका कर सीधा कर देगी.
गृह मंत्री ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा झारखंड को विकसित प्रदेश बनाने आयी है. घुसपैठियों को निकालने आयी है. माता-बहनों का कल्याण करने आयी है. युवाओं को रोजगार देने आयी है. झारखंड में करोबार और उद्योग बढ़ाने आयी है. इस यात्रा को सफल बनाइए और झारखंड में भाजपा की सरकार बनाइये.