Giridih News : तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, मिला स्कॉर्पियो व अन्य सामान
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही
तीनों अभियुक्तों के पास से 3 मोबाइल फोन 3 सिम कार्ड 1 स्कॉर्पियो S11 मिला
गिरिडीह: शनिवार को पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की गांडेय थाना क्षेत्र के डाकबंगला मुख्य सड़क के किनारे कुछ साइबर अपराधी साइबर अपराध कर रहे है. उपरोक्त सूचना के आधार पर साइबर थाना गिरिडीह से पु०अ०नि० गुंजन कुमार, स०अ०नि० संजय मुखियार, गांडेय थाना प्रभारी आन्नद प्रकाश सिंह एवं सशस्त्र बल के सहयोग से छापामारी करते हुए 3 साइबर अपराधियों को ग्राम अहरडीह, डाकबंगला मुख्य सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए तीनों अभियुक्तों के पास से 3 मोबाइल फोन 3 सिम कार्ड 1 स्कॉर्पियो S11 बरामद हुई.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एंव पता
1. पंकज कुमार मंडल उम्र 20 वर्ष पिता-जुगल मंडल ग्राम-पन्दनीयाँ
2. दिपक मंडल उम्र 21 वर्ष पिता-नागेश्वर मंडल ग्राम घोषको
3. कैलाश मंडल उम्र 28 वर्ष पिता-बुधन मंडल ग्राम- पन्दनीयाँ सभी थाना-अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह
इस संदर्भ में गिरिडीह साइबर थाना कांड संख्या 41/2024 अंकित किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि रैंडम नम्बरों पर सीरियल कॉलिंग कर बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर बकाया बिजली का भुगतान करने के लिए कहते हैं, अन्यथा बिजली का कनेक्शन काटने का बात कहकर डराते हैं उसके बाद लोगो को झांसे में लेकर ठगी करते है तथा लोगो के व्हाट्एप्प पर Apk फाइल भेज कर उनका मोबाइल हैक कर ठगी करते हैं. कैलाश मंडल के विरूद्ध पूर्व में भी गिरिडीह साइबर थाना कांड संख्या 05/2021 एवं 33/2020 दर्ज है.