Giridih News: चतरो-खिजुरी मुख्य मार्ग पर पिकअप से 60 हजार का ढिबरा जब्त, चालक और खलासी फरार
केंदुआ जंगल से सिरसिया ले जाया जा रहा था ढिबरा
मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि रात में अवैध तरीके से ढिबरा की तस्करी की जा रही है. सूचना पर रात में वन विभाग की टीम सड़क पर निगरानी रख रही थी.
गिरिडीह: वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर चतरो-खिजुरी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के घसकरीडीह के पास लगभग चार टन ढिबरा लदा मालवाहक पिकअप जब्त किया, जिसकी कीमत 50-60 हजार है. घटना रविवार की रात की है. जानकारी के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि रात में अवैध तरीके से ढिबरा की तस्करी की जा रही है. सूचना पर रात में वन विभाग की टीम सड़क पर निगरानी रख रही थी. इस दौरान सोमवार की सुबह मालवाहक पिकअप को रोकने का इशारा किया तो चालक व उपचालक वाहन छोड़कर भाग गया. जिसे वनपाल व कर्मियों ने जब्त कर लिया.
वन विभाग की छापेमारी टीम में वनपाल अभिमित राज, वनरक्षी नीरज पांडेय, राहुल कुमार आदि शामिल थे. वहीं इस बारे में वनपाल ने कहा कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के केंदुआ जंगल से ढिबरा लादकर गिरिडीह के सिरसिया निवासी ढिबरा व्यवसायी विजय लाल के गोदाम में पहुंचाया जा रहा था. जिसमें तिसरी के अशोक बर्णवाल, रतन बर्णवाल, मन्त्रू यादव, मुकेश बर्णवाल, सिंकदर बर्णवाल शामिल थे. आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.