Giridih News: चतरो-खिजुरी मुख्य मार्ग पर पिकअप से 60 हजार का ढिबरा जब्त, चालक और खलासी फरार
केंदुआ जंगल से सिरसिया ले जाया जा रहा था ढिबरा
By: Subodh Kumar
On

मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि रात में अवैध तरीके से ढिबरा की तस्करी की जा रही है. सूचना पर रात में वन विभाग की टीम सड़क पर निगरानी रख रही थी.
गिरिडीह: वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर चतरो-खिजुरी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के घसकरीडीह के पास लगभग चार टन ढिबरा लदा मालवाहक पिकअप जब्त किया, जिसकी कीमत 50-60 हजार है. घटना रविवार की रात की है. जानकारी के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि रात में अवैध तरीके से ढिबरा की तस्करी की जा रही है. सूचना पर रात में वन विभाग की टीम सड़क पर निगरानी रख रही थी. इस दौरान सोमवार की सुबह मालवाहक पिकअप को रोकने का इशारा किया तो चालक व उपचालक वाहन छोड़कर भाग गया. जिसे वनपाल व कर्मियों ने जब्त कर लिया.

Edited By: Subodh Kumar