Palamu News: अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
छापेमारी में घर से मिला हथियार
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि कांड में प्रयुक्त हथियार पलामू में लव के घर पर रखा गया है. इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदया, पलामू के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने ग्राम सिंगरा खुर्द में लव शुक्ला के घर पर विधिसम्मत छापामारी की.
पलामू: गढ़वा पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन लोगों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घर में हथियार रखे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गयी. दरअसल, 20 नवंबर को समय लगभग 14:05 बजे थाना प्रभारी नगर उटाँरी (गढ़वा) आदित्य कुमार नायक ने नगर उटाँरी थाना कांड संख्या 219/24, दिनांक 23.10.2024, धारा 115(2)/309(5)/62 BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त 1. दिव्यांश शुक्ला उर्फ सूरज शुक्ला (उम्र 24 वर्ष, पिता सिपाही लाल शुक्ला, निवासी बनकसिया, शिवरतन सिंह, थाना मनकापुर, जिला गोण्डा, उत्तर प्रदेश) एवं 2. पंकज पासवान (उम्र 30 वर्ष, पिता उमेश पासवान, निवासी कधवा, थाना धुरकी, जिला गढ़वा) को गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि कांड में प्रयुक्त हथियार ग्राम सिंगरा खुर्द, थाना सदर, जिला पलामू में लव शुक्ला (पिता स्व. निहोरा शुक्ला) के घर पर रखा गया है. इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदया, पलामू के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने ग्राम सिंगरा खुर्द में लव शुक्ला के घर पर विधिसम्मत छापामारी की.
बरामदगी के बाद विधिवत जप्ती सूची तैयार की गई. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 117/2024, दिनांक 20.11.2024, धारा 25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. अभियुक्त लव शुक्ला (पिता स्व. निहोरा शुक्ला, निवासी सिंगरा खुर्द, थाना सदर, जिला पलामू) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
बरामद सामग्री
1.एक सिक्सर.
2.तीन देशी कट्टा.
3.तीन जिंदा कारतूस.