Garhwa News: मोबाइल दूकान में चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार
करीब 16 लाख के 105 मोबाइल बरामद

13 नवंबर को रात में मझिआंव बाजार के मां वैष्णवी मोबाइल दुकान में वेंटीलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 105 पीस स्मार्टफोन (जिसका अनुमानित मूल्य करीब 16 लाख रुपए) चोरी किया गया था.
गढ़वा: गढ़वा के मझिआंव बाजार के मोबाइल दूकान में हुए चोरी मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को कुल 105 मोबाइल बरामद हुए हैं. इनकी कुल कीमत 16 लाख बतायी गयी है. 13 नवंबर को रात में मझिआंव बाजार के मां वैष्णवी मोबाइल दुकान में वेंटीलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा करीब 105 पीस स्मार्टफोन (जिसका अनुमानित मूल्य करीब 16 लाख रुपए) चोरी किया गया था.

उसके पास से कांड में चोरी हुआ वीवो कंपनी का एक मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में कृष्ण कुमार चौधरी ने बताया गया कि इस कांड में उसका साला मुकेश कुमार तथा साढू बसंत चौधरी ने 13 नवंबर को रात में मां वैष्णवी मोबाइल दुकान में वेंटीलेटर तोड़कर दुकान में घुसकर दो बोरी मोबाइल चोरी की. दोनों बोरी को मुकेश चौधरी तथा बसंत चौधरी अपने अपाची मोटरसाइकिल में साथ लेकर गए थे.
दोनों से घटना का विवरण मिलने के बाद गठित टीम द्वारा मेराल थाना को सूचित करते हुए अभियुक्त मुकेश कुमार के घर पर जाकर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में उसके घर से इस कांड में चोरी गए मोबाइल से भरा हुआ एक बोरा बरामद किया गया. मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा चोरी किया गया एक बोरा मोबाइल गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम डटमा में बड़े जीजा बसंत चौधरी घर में छुपा कर रखा गया है. तत्पश्चात गठित टीम द्वारा गढ़वा थाना के सहयोग से ग्राम डटमा में बसंत चौधरी के घर पर छापामारी करने पर एक बोरा मोबाइल बरामद हुआ.
कांड का अभियुक्त बसंत चौधरी इस कांड में संलिप्त सफेद रंग के अपाची मोटरसाइकिल को लेकर फ़िलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.
गिरफ़्तार अभियुक्तों का विवरण
- कृष्ण चौधरी उम्र 26 वर्ष पिता- राजेंद्र चौधरी, ग्राम-भागोडीह, थाना-मझिआंव,जिला गढ़वा
- मुकेश कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता-सुरेंद्र चौधरी, ग्राम-सोहबरिया थाना-मेराल, जिला-गढ़वा
जब्त सामानों का विवरण
1.दो बोरी में भरा हुआ सीलबंद सैमसंग, वीवो,वनप्लस, आई क्यू,रियलमी, नथिंग इंफिनिक्स, पोको,
2.रेडमी, मोटोरोला, ओप्पो, आईटेल कंपनी का 96 मोबाइल फोन चोरी गए मोबाइल जिसका उपयोग अभियुक्तों द्वारा किया जा रहा था चार मोबाइल फोन
3.चोरी गए मोबाइल का दो खाली डिब्बा (कुल जब्त मोबाइल-100, अनुमानित मूल्य-16 लाख रुपये)