Gadhwa News: चंदन जायसवाल 400 समर्थकों के साथ JMM में हुए शामिल
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिलाई सदस्यता

बीजेपी के युवा नेता जिला मंत्री चंदन जायसवाल पार्टी से त्याग पत्र देने के बाद अपने 400 से अधिक समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये हैं.
गढ़वा: गढ़वा जिला में बीजेपी में दरार दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. पार्टी के काफी प्रभावशाली युवा नेता जिला मंत्री चंदन जायसवाल पार्टी से त्याग पत्र देने के बाद अपने 400 से अधिक समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये हैं. शनिवार को सभी ने गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहना कर झामुमो में शामिल किया. पार्टी में शामिल होने वालो में मुख्य रूप से चंदन जायसवाल सहित मनीष कमलापुरी, गौरव जायसवाल, डॉ अशोक सोनी, संजय सिंह अग्रहरी, अमित केशरी, रवि केशरी, पंकज बघेल, रूपेश गुप्ता, पियुष गुप्ता, पप्पु ,गौतम शर्मा, संतोष चंद्रवंशी सहित 400 से अधिक लोगों का नाम शामिल है. सभी ने मंत्री श्री ठाकुर को निश्चित रूप से भारी बहुमत से जीताने का संकल्प लिया.

मंत्री ने आगे कहा कि लोकतंत्र में जनता और पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है. कुछ लोग अपने कुटिल चाल से पार्टी विषेष का टिकट लेकर एवं जनता को बेवकूफ बनाकर चुनाव जीतना चाहते हैं. जनता इनके मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगी. कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं. आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को ठेस पहुंची. इस कारण काफी संख्या में लोग आज झामुमो में शामिल हो गये. चंदन जायसवाल ने कहा कि भाजपा में समर्पित कार्यकर्ताओं की हमेशा उपेक्षा की जाती है. भाजपा नेता कार्यकर्ताओं का जरा भी ख्याल नहीं रखते हैं. मंत्री श्री ठाकुर के विकास कार्यां से प्रभावित होकर आज अपने सभी सहयोगियों के साथ झामुमो में शामिल हुआ हूं. इस बार मंत्री श्री ठाकुर को 50 हजार मतों से हम सब मिलकर जीतायेंगे. मौके पर झामुमो जिला सचिव मनोज ठाकुर, सुनील पासवान (नागर), विनोद बघेल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.