दुमका के जनस्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस से मुलाकात कर रखी अपनी मांगें

दुमका : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की दुमका जिला इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले के सिविल सर्जन से मिल कर अपनी मांगों पर चर्चा की और उन्हें पूरा करने का आग्रह किया। इस संबंध में उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

इसके साथ ही संघ ने मांग की है कि शीर्ष 2211 की एएनएम कर्मियों को वरीयता क्रम में शीर्ष 2210 में समयोजित किया जाये, यह मांग भी लंबित है। एनएचआरएम कर्मियों का कुछ प्रखंडों में हड़ताल अवधि का व 15 प्रतिशत राशि भुगतान नहीं किया गया है। एनएचआरएम कर्मियों के पीएफ में कटौती का अद्यतन लेखा का भी संधारण नहीं हुआ है। इन मांगों पर ध्यान दिया जाये।
आउटसोर्सिंग के तहत बिरसा सिक्यूनिटी फोर्स के एएनएम कर्मियों का छह महीने से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। अटल मोहल्ला क्लिनिक, रसिकपुर, का तीन माह से और जरमुंडी के कर्मियों का जनवरी 2023 से मानदेय लंबित है। इन मांगों को पूरा किया जाये। वहीं, सभी संवर्ग के कर्मियों को समय पर वेतन आदि भुगतान किया जाये। साथ ही बकाया अंतर राशि का संधारण किया जाये।