दुमका : आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी वेतन व पीएफ विसंगतियों के खिलाफ हुए गोलबंद

दुमका : आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले चिकित्सा संघ के जिला मंत्री कैलाश प्रसाद साह और पैरामेडिकल स्टाफ एसोसिएशंस के जिला अध्यक्ष वरुण कुमार की अध्यक्षता में दुमका में एक बैठक रखी गयी। पुराने सदर अस्पताल, दुमका मैं विभिन्न प्रखंडों से आए हुए स्वास्थ्य कर्मी तथा सफाई कर्मी ने अपनी विभिन्न समस्याओं को संगठन के सम्मुख रखा। इस दौरान निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा के बाद सिविल सर्जन, दुमका और उपायुक्त, दुमका को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

आज की बैठक में इन कर्मचारियों ने भाग लिया – मीडिया प्रभारी साथी सच्चिदानंद सोरेन, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जामा प्रखंड मंत्री मनमोहन कुमार, लालिमा कुमारी, स्नेहलता यादव, आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष संतोष शाह, राजीव कुमार, तारा लायक, अंशुमान मजूमदार, चंदन कुमार, अशोक कुमार, नूपुर रानी सोरेन, अनीता टुडू, रोजलीन सरिता टुडू, गौरव कुमार, गुड़िया कुमारी, अलविना हांसदा, राजीव गोरी, जसीम आजाद, ममता मुर्मू आदि।