Dumka News: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद
कई दशकों से अब तक नहीं हो सका है सड़क निर्माण

जर्जर ग्रामीण पथ का सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बाँकीजोर ग्राम सह पंचायत के नीम टोला के महिला-पुरूष मतदाताओं ने आज करीब साढ़े तीन किलोमीटर (कोलपाड़ा से नीम टोला) तक जर्जर पथ पर पैदल मार्च करते हुए "रोड नहीं तो वोट नहीं" का नारे लगाकर स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने का प्रयास किया.
दुमका: जर्जर ग्रामीण पथ का सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बाँकीजोर ग्राम सह पंचायत के नीम टोला के महिला-पुरूष मतदाताओं ने आज करीब साढ़े तीन किलोमीटर (कोलपाड़ा से नीम टोला) तक जर्जर पथ पर पैदल मार्च करते हुए "रोड नहीं तो वोट नहीं" का नारे लगाकर स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने का प्रयास किया. ग्रामीण मतदाताओं ने कहा कि बाँकीजोर ग्राम सह पंचायत अंतर्गत नीम टोला के निवासियों का मुख्य आवागमन ग्रामीण पथ कोलपाड़ा से नीम टोला तक आदिकाल से जर्जर है. बारिश मौसम में कीचड़युक्त और दलदलयुक्त हो जाता हे. स्कूली बच्चे चार माह तक विद्यालय नहीं जा पाते हैं. लोग अपने साईकिल सहित अन्य दोपहिया-चार पहिया वाहन को डेढ़ किलोमीटर के दूरी पर लावारिस हालत पर छोड़कर घर वापस लौट आने को मजबूर होते हैं तथा घरेलू पालतू मवेशियों को भी दैनिक आवागमन करने पर बहुत कष्टदायक होता है.
