दुमका : केराबनी गांव में चापानल की मरम्मत करवाने भेजे गए मिस्त्री
On

दुमका : दुमका जिले के रानिश्वर प्रखंड के कैेराबनी गांव में खराब पड़े चापानल की मरम्मत कराने के लिए मिस़्त्री भेजे गए। इस आशय की खबर समृद्ध झारखंड में तीन जुलाई को प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद चार जुलाई को डीसी द्वारा यह पहल की गयी। उपायुक्त के निर्देेश पर संबंधित अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चापानल की मरम्मत करवाने के लिए मिस्त्री को गांव में भेजा।

संबंधित पदाधिकारियों द्वारा स्थल तथा ग्राम में अवस्थित पेयजल स्रोतों का निरीक्षण किया गया है! अविलंब समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा!
— DC_Dumka (@DumkaDc) July 3, 2022
Edited By: Samridh Jharkhand