डॉ धुनि सोरेन ने सांसद सुनील सोरेन से मुलाकात की, विदेश में संताली समाज के कार्याें से कराया अवगत
On

दुमका : दुमका परिसदन में दुमका के सांसद सुनील सोरेन से डॉ धुनि सोरेन ने औपचारिक मुलाकात कर उन्हें अपनी दो लिखित पुस्तक हिस्ट्री ऑफ संथाल एवं ऑटोबायोग्राफी आत्मकथा भेंट की। डॉ धुनि सोरेन ने बताया कि अमेरिका में जो संतालवासी बसे हैं, उनका एक संघ बनाया गया है, इस संघ का नाम संताल इंटरनेशनल एसोसिएशन है। इस एसोसिएशन में करीब 50 लोग शामिल हैं।

Edited By: Samridh Jharkhand