मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रानीश्वर में किया मेगा सिंचाई परियोजना का शिलान्यास
On

रानीश्वर (दुमका) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को दुमका के रानीश्वर प्रखंड के बाँसकुली के मुरगुनी में 1204 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली मेगा सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। यह सिंचाई परियोजना यहां के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग थी। इस परियोजना से रानीश्वर प्रखंड के मयूराक्षी नदी के दक्षिण भाग की चार पंचायत एवं मसलिया प्रखंड की कुल 17 ग्राम पंचायत के किसानों को खरीफ एवं रबी फसल में पटवन की सुविधा प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि पाईप लाईन के माध्यम से पटवन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। मुख्यमंत्री पाकुड़ से मंत्री आलमगीर आलम के साथ यहां पहुंचे थे। शिलान्यास समारोह में विधायक प्रो, स्टीफेन मरांडी, नलिन सोरेन, बसंत सोरेन, सीता सोरेन, जिला परिषद की अध्यक्ष लूप्सी जायेस बेसरा, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, सिंचाई विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, डीडीसी, सिंचाई अंचल दुमका के अधीक्षण अभियंता, सिंचाई प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता, सिंचाई एवं जल पथ अवर प्रमंडल रांगालिया के सहायक अभियंता के साथ रानीश्वर एवं मसलिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand